DGP सुलखान सिंह को मिलेगा सेवा विस्तार, सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह को तीन महीने का सेवा विस्तार मिल सकता है. प्रदेश की बीजेपी सरकार ने इस संबंध में केंद्र को प्रस्ताव भेजा है. अगर केंद्र सरकार इस प्रस्ताव को मंजूर कर लेती है तो उनका कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ जाएगा.
मूल रूप से बांदा के निवासी सुलखान सिंह 30 सितंबर, 2017 को रिटायर हो रहे हैं. हालांकि पुलिस महकमे में इस बात की भी चर्चा थी कि शायद सरकार सुलखान सिंह के सेवा विस्तार की सिफारिश न करे. लेकिन कहा जा रहा है कि सुलखान सिंह के काम से सीएम योगी आदित्यनाथ खुश हैं.
सुलखान सिंह के कार्यकाल में पुलिस का मनोबल बढ़ा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले छह महीने में पुलिस ने ताबड़तोड़ 450 से ज्यादा एनकाउंटर को अंजाम दिया है. जिसमे 15 से ज्यादा खूंखार अपराधी मारे गए जबकि 1100 से ज्यादा सलाखों के पीछे हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]