उन्नाव: DM की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु फोरम की बैठक का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु बैठक का आयोजन किया गया

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु बैठक (meeting) का आयोजन किया गया। उपायुक्त उद्योग सविता रंजन भारती ने जानकारी दी कि कारोबारी सहूलियतों में उन्नाव लगातार 07 वें माह प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने हेतु सफल रहा है। इस हेतु उद्योग बन्धु फोरम में आई0आई0ए0 एशो0 के गणमान्य उद्यमियों द्वारा जिलाधिकारी के सतत प्रयासो हेतु सधन्यवाद देते हुए समस्त विभागों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया साथ ही अकरमपुर औ0आस्थान में उद्योग विभाग एवं पी0डब्लू0डी0 द्वारा कराये गये निर्माण कार्याे की जिलाधिकारी एवं उद्यमियों द्वारा प्रशंसा की गयी।

ये भी पढ़े-बलिया: अपना धान बेचने के लिए दर-दर भटक रहे हैं किसान

वर्ष 2020-21 में स्काॅच अवार्ड से सम्मानित जिलाधिकारी का उपायुक्त उद्योग व उपस्थित उद्यमियों द्वारा बधाई देते हुए कर्तल ध्वनि से सम्मानित किया गया। बैठक (meeting) में अनेंक प्रकरणों का निस्तारण हुआ विद्युत कटौती में उद्यमियों ने अवगत कराया कि बिजली व्यवस्था मेें निरन्तर सुधार हो रहा है जो कि सराहनीय है। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने अवगत कराया कि जय दुर्गे धर्मकांटा खंडजा मार्ग व मगरवारा पुलिस चैकी के समक्ष मार्ग का कार्य आरम्भ हो गया है। साइट-2 रोड नं0-14 का निर्माण यूपी0सीडा द्वारा आरम्भ कर दिया गया है। एच0पी0सी0एल का विगत लम्बी अवधि से लम्बित पार्किंग निर्माण का प्रकरण भी सफलतापूर्वक समाधान की ओर अग्रसर हो गया है। पार्किंग का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है तथा सुनिश्चित किया जा रहा है कि क्षमता के भीतर ही टैंकर्स बुलाये जाये। इस हेतु उद्यमियों ने जिलाधिकारी का विशेष आभार प्रकट किया।

बैठक (meeting) में नगर मजिस्ट्रेट चन्दन पटेल, उपायुक्त उद्योग श्रीमती सविता रंजन भारती, सहायक आयुक्त सुश्री रोचना श्रीवास्तव, जी0एन0मिश्रा आई0आई0ए0, सुधीर अग्रवाल आई0आई0ए0, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, मोहन बंशल अध्यक्ष आई0.आई0ए0 एंव समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

Report- Sumit yadav

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button