बेतिया: दलालों के चंगुल में जिला परिवहन कार्यालय….

बेतिया। पश्चिम चंपारण, जिला के जिला परिवहन कार्यालय इन दिनों दलालों के चंगुल में है। जिसके कारण इस विभाग से जुड़े तमाम कार्यों का निष्पादन बिचौलिए के बिना नहीं होता है।

बेतिया। पश्चिम चंपारण, जिला के जिला परिवहन कार्यालय (Transport Office) इन दिनों दलालों के चंगुल में है। जिसके कारण इस विभाग से जुड़े तमाम कार्यों का निष्पादन बिचौलिए के बिना नहीं होता है। जानकार बताते हैं की जिला परिवहन पदाधिकारी से लेकर एमभीआई तक, कार्यालय सहायक से लेकर चपरासी तक अपना दलाल रखे हुए हैं। जिसके कारण एल एल डीएल से लेकर जिला परिवहन कार्यालय से जुड़े तमाम कार्यों का निष्पादन बिचौलियों के माध्यम से ही हो रहा है।

जिसके कारण आम जनों को जहां एक तरफ कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ बिचौलिए इनसे मोटी रकम वसूल करते हैं।

ये भी पढ़े-प्रधानमंत्री मोदी 7 दिसंबर को करेंगे मेट्रो रेल परियोजना का शुभारंभ

हद तो यह है की डीएल टेस्टिंग के लिए विभागीय स्तर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक एवं सार्जेंट मेजर की मौजूदगी में डीएल टेस्ट लेने का प्रावधान है। परिवहन कार्यालय में स्थापित लक्ष्मी के साम्राज्य में आईटीआई फील्ड में डीएल टेस्ट, हेतु कार्यालय सहायक और बिचौलियों की जिम्मे ही है। जिसका नजारा उक्त फिल्ड में देखने को मिलता है। वही इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी से संपर्क नहीं हो पाने की वजह से उनका पक्ष प्राप्त नहीं हो सका।

परिवहन कार्यालय (Transport Office) में फैले भ्रष्टाचार की जांच करते हुए सामाजिक विकास संगठन के संरक्षक विद्या नंदन शुक्ल, आर.जे चतुर्वेदी,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री ओमप्रकाश क्रांति, माले नेता सुनील राव आदि करते हुए भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटरयान निरीक्षक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button