रामपुर : जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी पहुंचे ग्राम पंचायत भोजीपुरा, लिया भाखड़ा नदी का जायजा।

जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने इन पौधों की देखरेख के लिए कार्य योजना के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और पौधारोपण भी किया।

रामपुर के मिलक ग्राम पंचायत भोजीपुरा में आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ और मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने दौरा किया दौरे के दौरान बांस से विभिन्न प्रकार के आकर्षक उत्पादों को तैयार करने के स्थानीय लोगों के हुनर को पहचान दिलाने के लिए प्रशासन ने यह कवायद शुरू की है। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने इन पौधों की देखरेख के लिए कार्य योजना के बारे में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और पौधारोपण भी किया।

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ ने कहा कि भोजीपुरा गांव बंबू विलेज के नाम से जाना जाता है, क्योंकि यहां के लोगों द्वारा बांस के बेहद आकर्षक और उपयोगी फर्नीचर तैयार किए जाते है। भाखड़ा नदी के किनारे स्थित खेतों पर कटान रोकने और किसानों की आय को बढ़ाने में बांस की यह किस्म बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी।भाखड़ा नदी पर बारिश के दौरान कटान के कारण क्षतिग्रस्त मार्ग का स्थलीय जायजा लेने के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी और अधिशासी अभियंता नहर खंड को निर्देशित किया कि वे 01 सप्ताह के भीतर नदी के कटान को रोकने और आमजन की सुविधा के दृष्टिगत मार्ग को सुरक्षित बनाए रखने के संबंध में कार्ययोजना प्रस्तुत करें।

 

जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी मनरेगा के तहत तैयार कराए गए तालाब पर पहुंचे जहां उन्होंने पहुंच कर तालाब की खुदाई की लागत और जलभराव आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। मनरेगा के तहत तैयार कराए गए इस तालाब की जमीन पर पूर्व में अवैध कब्जा था जिसे अवैध कब्जे से मुक्त कराते हुए मनरेगा से नवीन तालाब तैयार कराया गया है। डीसी मनरेगा प्रभु दयाल ने बताया कि जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशों के अनुसार बम्बू प्लांटेशन के लिए जिले के ऐसे 11 गाँव चिन्हित किए जा चुके हैं जो नदी के कटान से प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि चिन्हित गांव में विकासखंड बिलासपुर के 3 चमरौआ के 3, शाहबाद के 3 और स्वार के 2 गांव सम्मिलित है। इन गाँवों में आगामी 15 दिवस में प्लांटेशन कराया जाएगा।

रिपोर्ट – सफ़दर हसन

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button