बलिया : DM ने मतदान प्रक्रिया की दी विस्तृत जानकारी

खंड शिक्षक/स्नातक एमएलसी चुनाव में लगाए गए मतदान कार्मिकों का हुआ प्रशिक्षण।

बलिया। वाराणसी खंड शिक्षक/स्नातक एमएलसी का चुनाव एक दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसमें लगाए गए मतदान (voting) कार्मिकों का प्रशिक्षण शनिवार को कलेक्ट्रेट (District Collector) स्थित बहुउद्देशीय सभागार में हुआ।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने मतदान प्रक्रिया के बारे में बताया और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुचितापूर्वक सम्पन्न कराने में पूरी गंभीरता के साथ अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की बात कही। उन्होंने मतदान के पहले, मतदान के दिन और मतदान के बाद क्या करना है, इसके बारे में विस्तार से बताया।

जिलाधिकारी ने कर्मियों से कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया आसानी से सम्पन्न कराने के लिए सबसे जरूरी है सही सटीक जानकारी होना। इसलिए प्रशिक्षण में बताई गई बातों को ध्यान से सुनें और कहीं कोई भ्रांति हो तो पूछकर आश्वस्त हो लें। पूरी जानकारी से जुड़ी जो पुस्तिका दी गयी है उसका भी अध्ययन कर लेंगे।

कार्य की जानकारी ठीक ढ़ंग से कर लें

कहा कि मतदान के समय हर दो घंटे पर मतदान प्रतिशत अपडेट रखेंगे और जिला मुख्यालय पर इसकी सूचना देते रहेंगे। मतदान समाप्ति के बाद एजेंटों की उपस्थिति में ही हर एक मतपेटी के छेद को बंद कर सील करना है। सीडीओ ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में छोटी गलती भी नहीं होनी चाहिए। इसलिए अपने कार्य की जानकारी ठीक ढ़ंग से कर लें। प्रशिक्षण में बताई गई बातों के अलावा पुस्तिका को भी पढ़ लें, ताकि पूरी जानकारी हो सके। इस अवसर पर एडीएम रामआसरे, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, एसडीएम सदर राजेश यादव, बीएसए शिवनारायण सिंह समेत अन्य अधिकारी थे।

मतदान केंद्र में इन्हीं का हो सकता है प्रवेष

– जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान स्थल पर मतदान अधिकारी, प्रत्येक अभ्यर्थी जिनका निर्वाचन अभिकर्ता और एक समय में अभ्यर्थी का एक मतदान अभिकर्ता, निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति, कर्तव्यारूढ़ राजकीय कर्मचारी, निर्वाचक की गोद में बच्चा ही प्रवेश करने के लिए पात्र होंगे। इसी तरह कोई अशिक्षित, अंधा या शिथिलांग मतदाता का साथी, जिसके बिना वह चल नहीं सकता हो और ऐसे अन्य व्यक्ति, जिन्हें आप समय-समय पर मतदाताओं की पहचान के लिए बुलाना चाहें या मतदान के संचालन के लिए अन्य किसी सहायता के बुलाएं, के अलावा अन्य किसी का प्रवेश नहीं होगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button