लखनऊ : डॉक्टरों ने बिना चीरा लगाए युवती की बच्चेदानी का बनाया रास्ता

 अक्सर देखने में आता है कि मरीज को परेशानी कुछ होती है और समझ में कुछ दूसरा आता है। फैजाबाद की रहने वाली 18 वर्षीय युवती साक्षी सिंह को काफी समय से बायीं तरफ पेट और पीठ में दर्द की शिकायत थी।

लखनऊ। अक्सर देखने में आता है कि मरीज को परेशानी कुछ होती है और समझ में कुछ दूसरा आता है। फैजाबाद की रहने वाली 18 वर्षीय युवती साक्षी सिंह को काफी समय से बायीं तरफ पेट और पीठ में दर्द की शिकायत थी। उन्हें यह समस्या पिछले चार-पांच साल से थी। इस मरीज को साथ ही साथ वाईट डिस्चार्ज ल्यूकोरिया की भी शिकायत थी और 4-5 माह से उसके वाइट डिस्चार्ज का रंग भी बदल रहा था।

तब उसने फैजाबाद के एक हॉस्पिटल में स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ को दिखाया, वहां पर डाक्टर ने बताया कि उसे चाकलेट सिस्ट की समस्या है और बिना सर्जरी ठीक नहीं हो सकती है। डाक्टर ने उसे किसी बड़े हॉस्पिटल में जाकर सर्जरी कराने की सलाह दी। तब युवती ने लखनऊ में पहले सरकारी अस्पताल में दिखाया, जहां डाक्टर ने बिना कोई जांच के उन्होंने हार्मोन्स असंतुलन की बात कही लेकिन कई तरह की दवाएं लेने के बाद भी उसे आराम नहीं मिला और युवती संतुष्ट नहीं हुई।

यह भी पढ़े: लखनऊ: DM ललितपुर की पत्नी के विडियो की महिला आयोग से जांच की मांग

युवती के शरीर में दो यूटरस और 700 सीसी का सिस्ट था

फिर फैजाबाद के डॉक्टर ने सहारा हॉस्पिटल की डॉक्टर ऋचा गंगवार को दिखाने का परामर्श दिया। युवती ने फिर लखनऊ आकर सहारा हॉस्पिटल की वरिष्ठ स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋचा गंगवार से परामर्श लिया, जहां उन्होंने युवती की कई जांचें करायी, इनमें एमआरआई, सी टी और अन्य ब्लड टेस्ट मतलब पूरी तरह से पूरी बाड़ी का चेकअप करवाया तो पता चला कि युवती के शरीर में दो यूटरस और 700 सीसी का सिस्ट था।

उसकी एक बच्चेदानी (दांयी तरफ की ) तो सामान्य थी लेकिन बाई तरफ की बच्चेदानी का रास्ता नहीं बना था जिस कारण महीने के दौरान होने वाला रक्तस्राव उसी के अंदर जमा होकर एक गांठ (सिस्ट) का रूप ले लिया था और यही उसके दर्द का कारण बना हुआ था। साथ ही युवती के शरीर में केवल एक ही किडनी थी। यह सब रेडियोलोजी के डॉ.नितिन अरुण दीक्षित ने एमआरआई और सी. टी. जांच करने के बाद बताया। यह देख कर डॉक्टर दंग रह गए क्योंकि इस प्रकार के कुछ ही केस विश्व भर मे पाये गए हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button