Ducati ने बाइक लवर्स के लिए भारतीय मार्किट में लांच की Multistrada 950 S, जानिए इसकी खासियत

लग्जरी सुपरबाइक बनाने वाली कंपनी डुकाटी ने भारत में Ducati Multistrada 950 S लॉन्च कर दी है। बीएस6 इंजन के साथ ही बेहतरीन और पावरफुल डिजाइन वाली डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 एस को भारत में 15.49 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। रेड कलर में लॉन्च डुकाटी की इस मल्टीबाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है.

इंजन विकल्प : बता दें, इस बाइक के लिए कुछ प्रमुख शहरों में बुकिंग करीब एक सप्ताह पहले 1 लाख रुपये में शुरू हो चुकी है। इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने 937cc ट्विन-सिलेंडर टेस्टास्ट्रेटा इंजन का प्रयोग किया है, जो 9,000 आरपीएम पर 113hp की पावर और 7,750 आरपीएम पर 96 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

ब्रेकिंग सिस्टम : वहीं पूरे मल्टीस्ट्राडा परिवार में एक ब्रेम्बो ब्रेकिंग सिस्टम है जबकी नए मल्टीस्ट्राडा 950 एस में बॉश कॉर्नरिंग एबीएस फ्रंट और रियर ब्रेकिंग पावर को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए बॉश आईएमयू (इनरटियल मेजरमेंट यूनिट) प्लेटफॉर्म का उपयोग किया गया है। BS6 मल्टीस्ट्राडा 950S को मल्टीस्ट्राडा 1260 और मल्टीस्ट्रेडा 1260 एंड्यूरो के डिजाइन से मिलाकर तैयार किया गया है।डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 एस में Sport, Touring, Urban और Enduro जैसे 4 राइडिंग मोड्स हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button