इटावा : पुलिस मुठभेड़ में जिलाबदर अभियुक्त अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार

शुक्रवार रात को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर वाछिंत अपराधियों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया गया

शुक्रवार रात को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर वाछिंत अपराधियों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया गया जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में चैकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में थाना बढपुरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेकिंग करते हुए गश्त की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि थाना बढपुरा से जिलाबदर अभियुक्त नीरज यादव पुत्र राम लखन निवासी पूठन अड्डा जिसके पास अवैध असलहा है, मोटरसाइकिल से अपने गावं की तरफ जा रहा है ।

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पूठन अड्डा गांव की तरफ जाते समय रास्ते में रमीकावर गांव के पास एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति जाता हुआ दिखायी दिया जिसकी ओर मुखबिर द्वारा इशारा कर बताया गया कि यही जिलाबदर अभियुक्त नीरज यादव है। पुलिस टीम द्वारा पीछा कर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने अपनी मोटरसाइकिल को तेजी से ग्राम पूठन अड्डा जाने वाली सडक की तरफ मोड दिया जिससे उसकी मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी।

अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम से स्वंय को घिरा हुआ देखकर पुलिस टीम पर अवैध असलहा से जान से मारने की नियत से फायर किया गया तो पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा हेतु हवाई फायर किया गया जिससे अभियुक्त द्वारा ग्राम पूठन अड्डा की तरफ भागने की प्रयास किया गया तो पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया ।

पुलिस पुछताछ 

पुलिस पुछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना नाम नीरज यादव पुत्र रामलखन निवासी पूठन अड्डा थाना बढपुरा बताया गया एवं उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुया गिरफ्तार अभियुक्त के संबंध में जानकारी की गयी तो गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय इटावा के आदेशानुसार दिनाकं 15.07.2020 को जिलाबदर किया गया था जोकि दिनाकं 02.08.2020 को तामील होने के उपरांत प्रभावी हुया ।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button