रातभर कटैलिया को मनाते रहे प्रशासनिक अफसर, नहीं माने तो पुलिस ने किया गिरफ्तार

भारतीय किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष व किसान नेता चौ. रामबाबू सिंह कटैलिया के नेतृत्व में बीते 2 दिसम्बर से मोरकी इंटर कॉलेज के मैदान में धरना प्रदर्शन चल रहा है।

भारतीय किसान (Farmer)कल्याण समिति के अध्यक्ष व किसान नेता चौ. रामबाबू सिंह कटैलिया के नेतृत्व में बीते 2 दिसम्बर से मोरकी इंटर कॉलेज के मैदान में धरना प्रदर्शन चल रहा है।

शनिवार की पूरी रात प्रशासनिक अफसर किसान (farmer) नेता चौ. रामबाबू सिंह कटैलिया को मनाने में लगे रहे। लेकिन उन्होंने समस्याओं के समाधान न होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। जिसके बाद किसान नेता चौ. रामबाबू कटैलिया को पुलिस ने हिरासत में लिया।

ये भी पढ़े-लहसुन की चाय पीने से होते है ये गजब के फायदे, जान हैरान रह जाएंगे आप

किसान नेता चौ. रामबाबू सिंह कटैलिया ने धरने के 11वें दिन नौहवारी-नरवारी क्षेत्र के 5 दर्जन से ज्यादा गांवों में बाइक रैली निकालकर शासन-प्रशासन को अपनी ताकत का एहसास कराया। दिन छिपते ही स्थानीय शासन-प्रशासन के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंच गए।

ये भी पढ़े-पुलिस के हत्थे चढ़ा ‘लुटेरा ससुर’, ये है पूरा मामला

रात तकरीबन 11 बजे तक एसडीएम मांट श्याम अवध चौहान व सीओ धर्मेन्द्र चौहान ने कटैलिया को मनाने की कोशिश की। जिसके बाद रात 11:30 बजे एसपी देहात श्रीशचंद्र सहित तमाम आला अफसर कटैलिया को लेकर गांव पचछरा पहुंचे।

जहां विवादास्पद मामले की जांच की। करीब 3 घंटे नाली विवाद व जमीन की पैमाइस चलती रही। पचहरा निवासी राजकुमार जाटव के अनुसार रात 3:30 बजे किसान नेता रामबाबू कटैलिया आला अधिकारियों के साथ गाड़ी में बैठकर गए हैं।

ये भी पढ़े-मोतिहारी: कोरोना संक्रमण से बचना है तो घर से निकलने से पहले जरूर लगाएं मास्क

लेकिन सुबह कटैलिया धरना स्थल पर नहीं दिखे। सूत्रों की मानें तो किसान नेता रामबाबू सिंह कटैलिया को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

वहीं बताया जा रहा है कि डीएम सर्वज्ञराम मिश्र व एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने किसान नेता चौ. रामबाबू सिंह कटैलिया को बातचीत करने के लिए मथुरा बुलाया है।

उधर किसान नेता चौ. रामबाबू सिंह कटैलिया को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश का माहौल है। रविवार सुबह से ही धरना स्थल पर लोग जुटने लग गए हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button