किसान आंदोलन को लेकर खाप पंचायतों का बड़ा फैसला

दिल्ली की सीमा पर कृषि कानून के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 22वां दिन है. आंदोलनकारी किसानों को सड़क से हटाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को फिर सुनवाई होगी. सुनवाई दोपहर 12 बजे के बाद होगी. कोर्ट ने बुधवार को हुई सुनवाई में कहा था कि वह कोई भी आदेश देने से पहले आंदोलनकारी संगठनों को भी सुनेगा.

दिल्ली की सीमा पर कृषि कानून के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 22वां दिन है. आंदोलनकारी किसानों(farmer) को सड़क से हटाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को फिर सुनवाई होगी. सुनवाई दोपहर 12 बजे के बाद होगी. कोर्ट ने बुधवार को हुई सुनवाई में कहा था कि वह कोई भी आदेश देने से पहले आंदोलनकारी संगठनों को भी सुनेगा. वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने फिर से 17 दिसंबर को यूपी गेट पर खाप पंचायत (Khap Panchayats) करने का ऐलान किया है. इससे पहले नरेश टिकैत के नेतृत्व में 3 दिसंबर को हजारों किसानों के साथ महापंचायत हुई थी.

खाप पंचायत के जरिए किसान(farmer) आंदोलन को और अधिक मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा होगी. बता दें कि, मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में खाप पंचायतों  (Khap Panchayats) का मुख्यालय है. 14 दिसंबर को मुख्यालय पर खाप पंचायतों की बैठक हुई थी. इसमें पश्चिमी यूपी की 8 खाप पंचायतों ने हिस्सा लिया था. इसी पंचायत में तय किया गया था कि, आने वाले 17 दिसंबर को यूपी गेट पर खाप की महापंचायत होगी.

ये भी पढ़े-बदायूं: डिलीवरी के दौरान जच्चा बच्चा की मौत, परिजनों ने किया बवाल

गौरतलब है कि, बीते मंगलवार को रामपुर जिले में कुछ किसानों(farmer) को पुलिस ने रोक दिया था. जिसके बाद किसान नेताओं ने रामपुर पुलिस से संपर्क किया लेकिन मामले का हल न निकलने की वजह से किसानों ने ऐलान किया कि, अब आपातकाल सेवाओं के लिए चलने वाले वाहनों जिसमें एंबुलेंस को भी एक्सप्रेस वे से नहीं निकलने दिया जाएगा.

बीते बुधवार को सिंघु बॉर्डर पर किसान(farmer) नेता और और संत बाबा रामसिंह ने खुद को गोली मार ली थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. संत रामसिंह की मौत से किसानों के अंदर काफी गुस्सा है और उन्होंने इस घटना का जिम्मेदार सरकार को ठहराया है. संत रामसिंह ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें आंदोलन से जुड़ी बातें लिखी हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button