बागपत : किसान की गोली मारकर हत्‍या, बदमाश धर्मेंद्र किरठल और साथियों पर लगा आरोप

पंचायत चुनाव की अभी घोषणा भी नहीं हुई है, लेकिन खून खराबे का दौर शुरू हो गया है।

पंचायत चुनाव की अभी घोषणा भी नहीं हुई है, लेकिन खून खराबे का दौर शुरू हो गया है। बागपत के किरठल गांव में ग्राम पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर दिन निकलते ही अधेड़ किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने का आरोप कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र किरठल और उसके तीन साथियों पर लगा है। वारदात के बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। गौरतलब है कि दो माह पहले ही पुलिस ने धर्मेंद्र की लाखों रुपए की संपत्ति को कुर्क किया था।

ये भी पढ़ें – Shocking: सजा शादी का मंडप, दुल्हन बनीं मां-बेटी और फिर लिये सात फेरे…

रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव में 52 वर्षीय इरशाद आज सुबह अपने बेटे महेंदी मेहंदी हसन, सद्दाम और अखलाक के साथ ट्रैक्टर ट्राली लेकर खेत में गन्ना छीलने गया था। इरशाद के बेटे गन्ना छीलने लगे और जबकि इरशाद ट्रैक्टर ट्राली के पास खड़ा हो गया। इसी दौरान गन्ने के खेत से कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र किरठल, सतेंद्र मुखिया, सुभाष उर्फ छोटू और एक अज्ञात युवक के साथ निकलकर आए और इरशाद की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने उसके बाद उसके बेटों पर भी फायर किए, लेकिन वह हमले में बच गए। घटना के बाद आरोपित गन्ने में खेत में घुसकर फरार हो गए।

सुभाष और सतेंद्र मुखिया भी धर्मेंद्र के पास ही रहते हैं और दोनों धर्मेंद्र के साथी हैं। पिछले दिनों से धर्मेंद्र किरठल इरशाद को अपने पक्ष में करने का दबाव बना रहा था, लेकिन उसने धर्मेंद्र के पास जाने से मना कर दिया था, जिसके बाद वह इरशाद से रंजिश रखने लगा था और इसी कारण आज इरशाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन कर दिया है।

र्मेंद्र की मां जिला पंचायत सदस्य और पत्नी गांव की प्रधान-
कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र की मां सुरेश देवी वार्ड पांच से जिला पंचायत सदस्य है और पत्नी सुदेश देवी किरठल गांव की प्रधान है। धर्मेंद्र इस बार भी जिला पंचायत का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। उधर, इसी साल अक्टूबर माह में पुलिस-प्रशासन ने धर्मेंद्र की लाखों रुपए की संपत्ति को कुर्क करते हुए तीन मकानोंं पर सील कर दिया था। धर्मेंद्र के घर के बाहर संपत्ति कुर्क होने का बोर्ड भी लगा है। शातिर अपराधी धर्मेंद्र के खिलाफ 45 से ज्यादा हत्या, लूट, जानलेवा हमला, रंगदारी, अपहरण आदि के गंभीर मुकदमे दर्ज है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button