Farmers Protest: BKU नेता ने किसान आंदोलन को बताया ‘रोटी की लड़ाई’, बोले- इसके विरोध में…

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों (Farmers) का आंदोलन बीते दो महीने से जारी है।

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों (Farmers) का आंदोलन बीते दो महीने से जारी है। गणतंत्र दिवस के दिन किसानों (Farmers) की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद अब सरकार की ओर से कड़ा रुख बरता जा रहा है।

दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस की ओर से अभूतपूर्व इंतजाम किए जा रहे हैं। दिल्ली के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस लगातार सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाती जा रही है। यहां कटीली तारों से बैरिकेडिंग की गई, कंक्रीट से दीवार बनाई गई, नुकीले सरिए जमीन में गाड़ दिए गए हैं, ताकि किसान और उनके ट्रैक्टर दिल्ली में प्रवेश न कर सकें।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेस टिकैत का बड़ा बयान…

किसान आंदोलन के बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का बड़ा बयान सामने आया है। राकेश टिकैत ने कहा है कि हमने सरकार को बता दिया है कि ये आंदोलन अक्टूबर तक चलेगा। अक्टूबर के बाद आगे की तारीख देंगे। बातचीत भी चलती रहेगी।

दिल्ली में हुई हिंसा पर भाकियू नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि नौजवानों को बहकाया गया, उनको लाल किले का रास्ता बताया गया कि पंजाब की कौम बदलाम हो। किसानों की कौम को बदनाम करने की कोशिश की गई है।

बैरिकेडिंग के पास ही बैठकर राकेश टिकैत ने खाया खाना…

वहीं, गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस की ओर से लगाए गए कटीले तारों और बैरिकेडिंग के पास ही बैठकर मंगलवार को राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने खाना खाया। इस दौरान राकेश टिकैत भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा कि हम किसान हैं… कोई अपराधी नहीं, जो इस तरह की किलेबंदी की गई है।

प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर भाकियू नेता की चुटकी…

वहीं, संसद सत्र के शुरु होने से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि किसान उनसे सिर्फ एक फोन कॉल ही दूर हैं। पीएम के इस बयान पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने चुटकी लेते हुए कहा कि वो नंबर बताइए, हम तुरंत फोन लगाते हैं।

उन्होंने कहा कि जो हमारा फोन है, उसपर लोग हमें गालियां देते हैं। ऐसे में अगर प्रधानमंत्री ऐसे किसी फोन कॉल की बात कर रहे हं, तो हमें नंबर दीजिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली के चारों तरफ पुलिस ने बैरिकेडिंग की है, उससे साफ दिखाई दे रहा है कि आने वाले समय में रोटी इसी तरह कैद हो जाएगी।

ये रोटी की लड़ाई है- BKU नेता राकेश टिकैत

ये भी पढ़ें- Kishan Andolan: प्रधानमंत्री के ‘एक फोन कॉल की दूरी… वाले बयान पर BKU नेता ली चुटकी, कहा- वो…

रोटी की लड़ाई है। इन बिलो से किसान,मजदूर, मध्यमवर्गी लोगों का नुकसान होगा। कॉरपोरेट खाने को डब्बे में बंद करना चाहता है। इसके विरोध में लड़ता रहूंगा।

कांग्रेस नेताओं का सरकार पर हमला…

इसी संबंध में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें-   Farmers Protest: भाकियू नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान, कहा- किसान कौम को…

 

 

 

राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने ट्वीट में लिखा, भारत सरकार, आप पुल बनाइए दीवार नहीं।

राहुल गांधी के बाद महासचिव प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट…

राहुल गांधी के ट्वीट करने के कुछ देर बाद ही प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। किसानों (Farmers) को रोकने के लिए प्रियंका गांधी ने बैरिकेडिंग का एक वीडियो शेयर करते हुए हमला बोला। प्रियंका ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?”

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button