किसान ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा को लेकर एक्शन में दिल्ली पुलिस, अब ढाई बजे करेगी…

72वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर मंगलवार को कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में किसानों (Farmers) ने ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) के दौरान जमकर उत्पाद मचाया।

72वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर मंगलवार को कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में किसानों (Farmers) ने ट्रैक्टर रैली (Tractor rally) के दौरान जमकर उत्पाद मचाया। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच काफी झड़प भी हुई। इस हिंसा में 300 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर सामने आई है और अब तक 22 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिसकी जांच क्राइम ब्रांच करेगी।

दिल्ली पुलिस आज करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस…

बता दें कि दिल्ली में बीते दिन हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस एक्शन में है। इस मामले में पुलिस की ओर से कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। मंगलवार को हुई हिंसा में करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर सामने आई हैं। दिल्ली पुलिस हिंसा की साजिश को लेकर भी मामला दर्ज करेगी। हिंसा से जुड़े मामलों की जांच क्राइम जांच, स्पेशल सेल को सौंपी गई है। अब आज दोपहर ढाई बजे दिल्ली पुलिस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी और इस संबंध में पूरी जानकारी सौंपी जाएगी।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की एक उच्च स्तरीय बैठक

वहीं, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आंदोलनकारी किसानों (Farmers) और पुलिस के बीच झड़पों के बाद आज यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा की और राजधानी में अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती का आदेश दिया।

स्थिति से निपटने की लिए उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, शाह ने गृह सचिव, दिल्ली पुलिस के आयुक्त , गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक तथा कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तार से स्थिति की समीक्षा की। अधिकारियों ने गृह मंत्री को राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया और स्थिति से निपटने की लिए उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी।

बैठक में राजधानी में अर्द्धसैनिक सैनिक बलों की अतिरिक्त तैनाती का निर्णय लिया गया। कुछ प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है, जबकि कुछ और जगहों पर तैनात किया जा रहा है।

कुछ समय के लिए काबू से बाहर हो गयी थी कुछ क्षेत्रों में स्थिति

आंदोलनकारी किसानों (Farmers) के पुलिस के साथ बनी सहमति को दरकिनार कर राजधानी में लाल किला तथा आईटीओ तक आ जाने के बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गयी। इसके बाद कुछ क्षेत्रों में स्थिति कुछ समय के लिए काबू से बाहर हो गयी थी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button