फतेहपुरः कोरोना काल के सजीव अनुभवों पर आधारित पुस्तकों का हुआ अनावरण

फतेहपुर। कोरोना काल में डीएम संजीव सिंह की पहल में लोगों के वास्तविक अनुभव 

फतेहपुर। कोरोना काल में डीएम संजीव सिंह की पहल में लोगों के वास्तविक अनुभव  (experiences of the Corona era)पर आधारित एवं घर में रहने के दौरान उनके द्वारा रचित कविताओं पर आधारित दो पुस्तकों का अनावरण सम्पन्न हुआ। पुस्तक ‘आरोपित एकांत: कोविड-19 के कोपाकुल-काल का परिदृश्य’ तथा पुस्तक ‘जान है तो जहान है’ पुस्तकों के मुखपृष्ठों का अनावरण किया गया।

आपको बताते चलें कि इन पुस्तकों के अनावरण का कार्यक्रम गाँधी सभागार, मण्डलायुक्त कार्यालय-प्रयागराज में रखा गया था। जहां मण्डलायुक्त आर.रमेश कुमार तथा प्रख्यात भाषाविद् और समीक्षक आचार्य पं. पृथ्वीनाथ पाण्डेय के द्वारा इनका अनावरण सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में देश के प्रख्यात मीडिया स्तम्भ रतन दीक्षित, प्रो. अजय जेटली, अरुण कुमार सिंह, वरिष्ठ रंगकर्मी आलोक नायर, अभिनेता/कत्थक गुरु राकेश यादव और शास्त्रीय गायक पण्डित वरुण मिश्र समेत तमाम साहित्यकार और बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मंडलायुक्त आर.रमेश कुमार ने कवर जारी करते हुए कहा कि “आने वाली पीढ़ी के लिए ये दोनों पुस्तकें कोरोना आपदा के दौरान की दुश्वारियों, लोगों द्वारा किए गए संघर्षों तथा उन पर पड़े मनोवैज्ञानिक प्रभावों का प्रामाणिक दस्तावेज सिद्ध होंगे। फतेहपुर ज़िला-प्रशासन का यह प्रयास आम-जन और प्रशासनिक सामञ्जस्य का एक बेतरीन उदाहरण है, जो लोगों को प्रेरणा देने वाला है।”

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रख्यात भाषाविद् और समीक्षक आचार्य पं. पृथ्वीनाथ पाण्डेय ने इस पूरे कार्यक्रम और पुस्तकों के संकलकर्ता एवं संपादक अमित राजपूत के संपादन को अनूठा बताया। आचार्य पाण्डेय ने कहा कि उन्होंने ये दोनों पुस्तकें भूमिका लिखने के दौरान पढ़ ली हैं। आचार्य ने यह भी कहा कि दोनों पुस्तकों की भाषा और बोध उत्कृष्ठ व गहरे हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button