FIFA U-17 World Cup : भारतीय टीम का आज कोलंबिया से होगा मुकाबला

नई दिल्ली। फीफा अंडर17 वर्ल्‍डकप में भारतीय फुटबॉल टीम अपने दूसरे मैच में आज कोलंबिया के सामने होगी. मैच दिल्‍ली के जवाहर लाल नेहरू स्‍टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम के मिडफील्डर सुरेश सिंह वांगजाम ने कहा कि मेजबान टीम सोमवार को कोलंबिया के साथ होने वाले अगले ग्रुप मैच के लिए तैयार है और वह भारतीय प्रशंसकों को निराश नहीं करेगी.  सुरेश सिंह नेटीम के अभ्यास सत्र के दौरान कहा, “हम कोलंबिया के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है और हम मैच में अपनी सबकुछ झोंक देंगे.”

मणिपुर के सुरेश ने कहा, “हमें अपनी गलतियों को सुधार करके आगे बढ़ने की जरूरत है, हार और जीत खेल का अहम हिस्सा है. हम अपने अगले मैच के लिए तैयार है.” सुरेश ने आगे कहा, “55,000 दर्शकों के सामने अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक ऐसी भावना है जोकि शब्दों में बयां नहीं की जा सकती.” हालांकि, इस मजबूत मिडफील्डर ने माना कि आक्रामक क्षेत्रों में अभी टीम को बहुत सुधार करने की आवश्यकता है. सुरेश ने कहा, “अमेरिका के खिलाफ हमारे पास सटीक नहीं थे. मैं मानता हूं कि हम अच्छा कर सकते है.”

कोलंबिया की टीम के बारे में उन्होंने कहा, “मैं मानता हूं कि अगर हम अपनी पोजिशनिंग पर ध्यान दें, तो हम उनकी तेजी को रोक सकते हैं. अगर हम संगठित रहते हैं, तो हम उन्हें रोक सकते हैं. वह शारीरिक रूप से बहुत ही मजबूत है. हमने उनके साथ मैक्सिको में खेला था और हम एक कड़े मैच की अपेक्षा कर रहे हैं. उन्हें अगर विश्व में बने रहना है, तो उन्हें जीत दर्ज करनी होगी। हमें मैच के पूरे 90 मिनट कड़ी टक्कर मिलेगी.”उन्होंने आगे कहा, “विश्व स्तर पर एक छोटी सी गलती आपको बहुत भारी पड़ सकती है और यह हमारी लिए सबसे बड़ी सीख रही. हमने अपने पहले मैच से काफी कुछ सीखा. यह एक बहुत बड़ी प्रतियोगिता है. एक समय हमने गोल करने का एक मौका गवाया और उसके 10 सेकंड बाद ही उसी काउंटर पर विपक्षी टीम ने गोल कर दिया. यह हमारे लिए एक बहुत बड़ी सीख रही.”

टूर्नामेंट में मेजबान भारत सहित दुनियाभर की 24 दिग्‍गज टीमें भाग ले रही हैं . 23 दिन तक चलने वाले अंडर 17 वर्ल्डकप में इन टीमों को 6 ग्रुप में बांटा गया है. इसके मैच नई दिल्ली, नवी मुंबई, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी और कोलकाता में खेले जा रहे हैं. टूर्नामेंट में भाग लेने वाली भारतीय टीम की कप्‍तानी अमरजीत सिंह कियाम कर रहे हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button