FIFA World Cup 2018: रोनाल्डो की मिस हुई पेनल्टी, अब पुर्तगाल को पड़ेगी भारी

क्रिस्टियानो रोनाल्डो पेनल्टी पर गोल करने से चूक गए जबकि पुर्तगाल ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में पेनल्टी गंवा दी जिसके कारण उसे ईरान के खिलाफ विश्व कप मैच 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा और अब यूरोपीय चैंपियन को अंतिम-16 में उरूग्वे से भिड़ना होगा.

पहले हाफ के अंतिम मिनट में गोल करके पुर्तगाल को बढ़त दिलाई लेकिन ईरान को दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में पेनल्टी मिली जिसे करीम अंसारीफराद ने गोल में बदल कर मैच ड्रॉ करा दिया. इस तरह से पुर्तगाल ग्रुप बी में अपने पड़ोसी स्पेन के बाद दूसरे स्थान पर रहा.

रोनाल्डो ने दूसरे हाफ में वीडियो समीक्षा से पेनल्टी हासिल की थी लेकिन रीयाल मैड्रिड का स्टार इस पर गोल करने में नाकाम रहा. इस तरह से टूर्नामेंट में अभी उनके नाम पर चार गोल ही दर्ज हैं.

पुर्तगाल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए 30 जून को सोची में उरूग्वे से भिड़ेगा जो ग्रुप ए में अपने तीनों मैच जीतकर शीर्ष पर रहा था. मैच ड्रा होने से ईरान की भी पहली बार नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो गई.

रोनाल्डो ने पुर्तगाल के पहले दो मैचों में चार गोल दागे थे. वह ईरान के खिलाफ भी शुरू में गोल करने की स्थिति में थे लेकिन गोलकीपर अली बीरानवांद ने उनका प्रयास विफल कर दिया. जोओ मारियो के पास भी सईद इजेतोलाही और बीरानवांद की गलती से गोल करने का मौका था लेकिन उनका शॉट बाहर चला गया.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button