ग्रेटर नोएडा: इस कंपनी को मिला फिल्म सिटी के निर्माण का जिम्मा

यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में बनने वाली फिल्मी सिटी के लिए सोमवार को फाइनेंशियल बिड खोली गई।

यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में बनने वाली फिल्मी सिटी (Film City)  के लिए सोमवार को फाइनेंशियल बिड खोली गई। यमुना अथॉरिटी में खोली गई फाइनेंशियल बिड में अमेरिकी की कोल्डवेल बैंकर रिचर्ड एलिस (सीबीआरई) साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का नाम सामने आया है। चयनित कंपनी को आगामी 60 दिन के अंदर डीपीआर तैयार कर सौंपना होगा। उसके बाद डीपीआर शासन को भेजा जाएगा।

ये भी पढ़े-Gangrape के बाद मां बनी नाबालिग युवती, और फिर भाई ने ही….

यमुना प्राधिकरण की ओर से रबूपुरा क्षेत्र में एक हजार एकड़ में दुनिया की सबसे बेहतरीन फिल्म सिटी (Film City)  बनाने की योजना है। पिछले दिनों विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने के लिए एनडीएस आर्ट व‌र्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड, सीपी कुकरेजा आर्किटेक्ट्स, सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड व एजिस इंडिया कंसल्टिग इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड ने निविदा डाली थी। 11 दिसंबर को कंपनियों ने अपना प्रस्तुतीकरण दिया।

सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे फाइनेंशियल बिड खोली गई, जिसमें अमेरिकी कंपनी कोल्डवेल बैंकर रिचर्ड एलिस (सीबीआरई) साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड का नाम आया है। फिल्म सिटी (Film City)  में रिसर्च एंड डेवलेपमेंट आफ सिनेमा, टीवी, ओवर द टाप (ओटीटी) इंडस्ट्री, डिजिटल स्पेस एंड प्रोडेक्शन, सिनेमा हब आदि को स्थापित किया जाएगा। कंपनी को 14 फरवरी 2021 तक डीपीआर बना कर सौंपनी है। इसके बाद इसे मंत्री समिति में भेजा जाएगा जहां से अनुमति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button