पटना : 17वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू

बिहार विधानसभा के नए सत्र का आज से यानि सोमवार 23 नवंबर से आगाज होने जा रहा है। बिहार में नवगठित 17वीं विधानसभा का पहला सत्र 23 से 27 नवंबर तक चलेगा।

बिहार विधानसभा के नए सत्र का आज से यानि सोमवार 23 नवंबर से आगाज होने जा रहा है। बिहार में नवगठित 17वीं विधानसभा का पहला सत्र 23 से 27 नवंबर तक चलेगा। 17 नंबवर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में पांच दिन के विधानसभा सत्र पर मुहर लगा गई थी।  पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र में 25 नवंबर को नये विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। 

25 नवंबर को नए अध्यक्ष का चुनाव होगा

विधानसभा सत्र के शुरू के दो दिन बिहार विधानसभा चुनाव में नव निर्वाचित 243 विधानसभा सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।  प्रोटेम स्पीकर के रूप में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा में सदन की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे।  उसके बाद 25 नवंबर को नए अध्यक्ष का चुनाव होगा।

विधानसभा सत्र की शुरुआत में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक होगी

अगले दिन 26 नवंबर को राज्यपाल फागू चौहान दोनों सदनों के सदस्यों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे।  वहीं पांचवें और अंतिम दिन, अनुपूरक बजट सदन के समक्ष रखा जाएगा.विधानसभा सत्र की शुरुआत में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक होगी।  जिसमें बिहार विधान परिषद के साथ-साथ बिहार विधान परिषद के दोनों सदस्य होंगे। बता दें कि बिहार उन सात राज्यों में से एक है।  जिनके पास द्विसदनीय विधायिका है।

चीख से मिली 12 साल पूरानी बेशकीमती चीज

आपको बता दें कि, नई विधानसभा में, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 75 सदस्यों वाली सबसे बड़ी पार्टी है, जबकि ग्रैंड अलायंस में 110 सीटें हैं।  NDA के पास 125 सीटें हैं। जिसमें भाजपा के 74 सदस्य शामिल हैं। एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी इसका समर्थन किया है।  साथ ही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के पांच सदस्यों सहित सात अन्य भी विधानसभा पहुंचे हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button