फ़िरोज़ाबाद : एसएसपी के निर्देशन में पुलिस लाइन में मनाया गया फ्लैग डे

23 नवंबर को प्रत्येक वर्ष पुलिस फ्लैग डे के रूप में मनाया जाता है। इसी अवसर पर एसएसपी सचिन्द्र पटेल द्वारा पुलिस लाइन फिरोजाबाद में पुलिस झण्डा फहराया गया।

23 नवंबर को प्रत्येक वर्ष पुलिस फ्लैग डे के रूप में मनाया जाता है । इसी अवसर पर एसएसपी सचिन्द्र पटेल द्वारा पुलिस लाइन फिरोजाबाद में पुलिस झण्डा फहराया गया। जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, एसएसपी पीआरओ एवं उपस्थित समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण द्वारा सलामी दी गयी। एसएसपी सचिन्द्र पटेल द्वारा सभी को सम्बोधित करते हुए बताया कि किसी संगठन का धवज उसकी पहचान होता है । हम सभी अवगत है कि 23 नवंबर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी को फ्लैग प्रदान किया था।

फर्रुखाबाद: लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा

प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को यह फ्लैग पुलिस और पीएसी के बलों द्वारा उनके शौर्य प्रदर्शन और उच्च कोटि की कर्तव्यपरायणता के फलस्वरूप दिए गए थे। यह ध्वज हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है। पुलिस धव्ज के फहराने और उसके प्रति सम्मान प्रदर्शित करते समय हमें स्वाभिमान एवं गर्व की अनुभूति होती है, हम सभी में कर्तव्यनिष्ठा की नई उर्जा संचरित होती है। इतिहास साक्षी है कि हमारे निष्ठावान साथियों की अनवरत ड्यूटी, कर्तव्यपरायणता, जन-सेवा, पराक्रम तथा कर्तव्यपथ पर प्राणोतसर्ग करने वाले आत्म बलिदानी वीर साथियों की अनगिनत गाथाओं का।

बताया उप्र पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे उसके अप्रीतम योगदान के फलस्वरूप पुलिस कलर अर्थात पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है, जो हम सभी के लिये गर्व का विषय है। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर पुलिस ध्वज फहराकर समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण द्वारा सलामी दी गई । पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुलिस ध्वज का प्रतीक को वर्दी की कमीज की बांयी जेब की बटन के ऊपर लगाया गया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button