बाइक लवर्स के लिए Yamaha ने भारतीय मार्किट में लांच की FZS FI विंटेज इडिशन, जानिए इसके फीचर्स

यामाहा ने ने भारत में FZS FI विंटेज इडिशन लॉन्‍च कर दि‍या है। FZS की नई वेरीएंट देश के सभी यामाहा डीलरशि‍प्स में उपलब्‍ध हो गई है। इस नई बाइक का डिज़ाइन अपने स्‍टैंडर्ड वर्ज़न से काफी मिलता-जुलता है।

FZS FI विंटेज इडिशन में नए ग्रैफ़िक्‍स और लेदर के सीट कवर के साथ विंटेज ग्रीन पेंट जैसे फ़ीचर्स मौजूद हैं। जिसकी वजह से FZS FI स्‍टैंडर्ड बाइक से थोड़ी अलग नज़र आ रही है। साथ ही इस विंटेज इडिशन में ”यामाहा मोटरसाइकल कनेक्‍ट” का ब्लूटुथ कनेक्‍ट‍िविटी फ़ीचर भी जोड़ा गया है।

149cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर अपरिवर्तित रहता है। यह 8000rpm पर 13.2PS की पावर और 6000rpm पर 12.8Nm का टार्क बनाता है, जो 5-स्पीड ट्रांसमिशन के लिए है। हालांकि, यामाहा का कहना है कि इंजन अब बेहतर लो-एंड परफॉर्मेंस के लिए तैयार है। वही बाइक की अंडरपिनिंग के लिए जाता है।

FZS-Fi अपने टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सेटअप को बरकरार रखता है। बाइक का एंकरिंग फ्रंट में 282mm का डिस्क ऊपर और पीछे 220mm का डिस्क है। टायर के आयाम अपरिवर्तित रहते हैं – आगे की तरफ 100/80-सेक्शन का प्रकार और पीछे का 140/60-सेक्शन टायर।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button