FTII छात्रों और सरकार के बीच दिल्ली में 20 अक्टूबर को फिर होगी बातचीत

पुणे/मुंबई। भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) में चल रहे विवाद के बीच छात्रों और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बीच हुई चौथे दौर की बातचीत का सकारात्मक नतीजा निकला है। छात्रों को उम्मीद है कि 20 अक्टूबर को 5वें और अंतिम दौर की बातचीत के बाद इस समस्या का पूरी तरह से समाधान हो जायेगा। यह बातचीत छात्रों के प्रतिनिधियों और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़ के बीच दिल्ली में होगी।आज छात्र(शुक्रवार) आगे की रणनीति तय करने के लिए आपस में फिर एक बार बैठक करने वाले हैं।
छात्रों के प्रतिनिधि रणजीत नायर ने बताया कि, मुंबई फिल्म डिविजन में बुधवार को बुलाई गई बैठक में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रतिनिधि और छात्रों के बीच सकारात्मक चर्चा हुई है। इस बातचीत के दौरान छात्रों ने गजेंद्र चौहान को एफटीआईआई के चेयरमेन पद से हटाने सहित अन्य कई मांगे उठाई है।
सरकार द्वारा गठित समिति के सदस्यों और छात्रों के बीच अब तक चार बार चर्चा हुई है। लेकिन इसमें कोई ठोस हल नहीं निकला। अब छात्रों को राठौड़ के साथ बैठक में इस पर अंतिम हल निकलने की उम्मीद है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]