G-20: जब पीएम मोदी को देख डॉनल्ड ट्रंप ने हिलाया हाथ, चलकर आए बात करने

हैम्बर्ग। जर्मनी के खूबसूरत शहर हैम्बर्ग में दुनिया के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी भी G-20 की बैठक के लिए शहर में हैं। सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को बड़ा ही दिलचस्प लम्हा देखने को मिला।
दरअसल, हुआ यूं कि पीएम मोदी कुछ अन्य नेताओं से बात कर रहे थे, तभी अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने उनकी तरफ हाथ हिलाया और चहलकदमी करते हुए पीएम मोदी के पास पहुंच गए और उनसे कुछ देर तक बातचीत की। ट्रंप और मोदी का मिलाप यहीं खत्म नहीं हुआ बल्कि ग्रुप फोटो के दौरान भी दोनों नेताओं में करीबी देखने को मिली। ग्रुप फोटो के दौरान कुछ दूर खड़े राष्ट्रपति ट्रंप ने जैसे पीएम मोदी को अपने बगल में देखा वह उनके पास पहुंच गए और गर्मजोशी से हाथ मिलाया। बता दें कि G-20 सम्मेलन शनिवार को समाप्त हो रहा है।



देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]