गाजियाबाद : शराब के नशे में धुत रहीसजादे ने मचाया तांडव
गाजियाबाद थाना साहिबाबाद क्षेत्र के मोहन नगर चौराहे पर देर रात्रि में कार सवार दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से खूब लात घूंसे चले मानो कि इन दोनों गुटों को बिल्कुल भी पुलिस का कोई खौफ नहीं था एक पुलिस वाला भी मौके पर पहुंचा फिर भी यह लोग नहीं माने।

गाजियाबाद थाना साहिबाबाद क्षेत्र के मोहन नगर चौराहे पर देर रात्रि में कार सवार दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से खूब लात घूंसे चले मानो कि इन दोनों गुटों को बिल्कुल भी पुलिस का कोई खौफ नहीं था एक पुलिस वाला भी मौके पर पहुंचा फिर भी यह लोग नहीं माने।
वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि टाटा सफारी गाड़ी से कुछ लोग उतरते है और वो सभी एक दूसरी कार वालो पर झपट जाते है, दोनो तरफ से खूब लात घूंसों की बरसात चल रही है।
पुलिस मौके पर पहुंची तबतक ये लोग वहाँ से जा चुके थे
वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे ये रहीसजादे शराब के नशे में चूर है, और उन्हें किसी की कोई चिंता नही है, पुलिस के अनुसार मामला देर रात 1 बजे का है जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक ये लोग वहाँ से जा चुके थे।
जबकि वीडियो में एक सिपाही भी नजर आरहा है, और वह लड़ाई छुटाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सिपाही एक था और ये लोग ज्यादा जबतक सिपाही ने साथी पुलिस वालों को वहाँ बुलाया तबतक ये लोग वहाँ से फरार हो गये।
इस घटना से कहीं ना कहीं पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान लगना लाजमी है, खुलेआम मोहन नगर जैसे चौराहे पर ये लोग तांडव मचाते है और आराम से चले जाते है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]