सोने में एक बार फिर आई गिरावट, दिवाली तक क्या होगा भाव जाने यहां

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को सोना गिरावट के साथ खुला। इससे पहले सोमवार को सोना खुला तो मामूली बढ़त के साथ था, लेकिन उसमें तुरंत ही गिरावट नजर आने लगी थी।

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को सोना गिरावट के साथ खुला। इससे पहले सोमवार को सोना खुला तो मामूली बढ़त के साथ था, लेकिन उसमें तुरंत ही गिरावट नजर आने लगी थी। आज 87 रुपये की गिरावट (Gold Price Fall) के साथ सोना 50,600 रुपये के स्तर पर खुला है।

दिवाली तक सोने की कीमत : 7 अगस्त 2020 की बात करें तो इस दिन सोने का सर्राफा बाजार में भाव 56200 के ऑल टाइम हाई पर नजर आ रहा था। सोने की कीमत कई चीजों पर निर्भर करती है। इसलिए यह सिर्फ कयास ही है कि सोना सस्ता हो सकता है। जानकारों की मानें तो मांग बढ़ने से मूल्य पर असर तो पड़ेगा, लेकिन कीमत में कोई बड़ी उछाल आने की संभावना नजर नहीं आ रही है। सोने की कीमत में अभी बड़ी तेजी के आसार नहीं दिख रहे है।

अमेरिकी डॉलर में आई मजबूती के कारण अतराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट जारी है। जानकारों ने अनुमान लगाया है कि दिवाली के आसपास सोने के भाव में हल्की तेजी नजर आ सकती है, ऐसा मांग में आई तेजी के कारण होगा। माना जा रहा है कि सोने की कीमत 52000-54000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास दिवाली के दौरान रहेगा।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button