गोरखपुर: महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने उठाया यह कदम, किया विरोध प्रदर्शन

कोरोना महामारी की संकट झेल रहा आम इंसान पहले से ही परेशान है। ऊपर से महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है। सब्जियों के दाम तो मानो आसमान छू रहे हो महंगाई ने अब धीरे-धीरे राजनीतिक तूल पकड़ना भी शुरू कर दिया है।

कोरोना महामारी की संकट झेल रहा आम इंसान पहले से ही परेशान है। ऊपर से महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है। सब्जियों के दाम तो मानो आसमान छू रहे हो महंगाई ने अब धीरे-धीरे राजनीतिक तूल पकड़ना भी शुरू कर दिया है।

74 साल में पहली बार आलू हुआ 45 के पार

इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला गले में आलू और प्याज की माला और हाथों में बैनर दिखा, बैनर पर ऊपर की तरफ लिखा है। बहुत कोई महंगाई की मार, माफ करो अब तो सरकार उसके नीचे लिखा नजर आ रहा है। 74 साल में पहली बार आलू हुआ 45 के पार वही सबसे नीचे बैनर पर आम आदमी पार्टी गोरखपुर लिखा है।

हालांकि बात की जाए तो पहले भी प्याज के बढ़ते दामों ने बीजेपी की कुर्सी को हिला कर रख दिया था। महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौराहे पर आलू प्याज की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन करते हुए।

यह भी पढ़े: लखनऊ: सोमवार को अन्नू टंडन लेंगी समाजवादी पार्टी की सदस्यता

इसके लिए सरकार को दोषी बताया वही आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष हरेंद्र यादव ने कहा कि इतिहास में पहली बार आलू की कीमत आसमान छू रही है। किसी भी सरकार में आलू की कीमतें इतनी ऊंचाई पर नहीं थी। सरकार द्वारा किसान विरोधी कानून के तहत इस तरह की महंगाई आम जनता को भोगनी पड़ रही है।

जिसका हम कड़े शब्दों में विरोध करते हैं और सरकार से हमलोग माँग करते हैं, कि वो इस बढ़ती हुई महंगाई की कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस उपाय करें। साथ ही महंगाई को लेकर शास्त्री चौराहे से पैदल भ्रमण करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन भी देने की बात कही।

रिपोर्ट – अंकित श्रीवास्तव

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button