फिल्म प्रोडक्शन पाठ्यक्रम की बारीकियां सिखाएगा गोरखपुर विश्वविद्यालय

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में गोरखपुर सांसद रविकिशन से मुलाकात की थी।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में गोरखपुर सांसद रविकिशन से मुलाकात की थी।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. सिंह एवं सदर सांसद ने विश्वविद्यालय में प्रस्तावित फिल्म प्रोडक्शन पाठ्यक्रम एवं खेलो इंडिया के तहत विश्वविद्यालय द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार को प्रस्तावित विभिन्न प्रस्तावों के बारे में विस्तृत चर्चा की।

पाठ्यक्रम को विश्वविद्यालय में प्रारंभ कर दिया जाएगा

कुलपति प्रो. सिंह ने माननीय सांसद को बताया कि पी.जी. डिप्लोमा इन फिल्म प्रोडक्शन पाठ्यक्रम को कला संकाय परिषद की बैठक में स्वीकृत किया जा चुका है तथा आगामी कार्यपरिषद की बैठक में इस पाठ्यक्रम को स्वीकृत के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अगले शैक्षणिक सत्र से इस पाठ्यक्रम को विश्वविद्यालय में प्रारंभ कर दिया जाएगा।

बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर, सरकारी पदों पर होने वाली हैं बंपर भर्तियां

खेलो इंडिया स्कीम के तहत भेजे गये विश्विद्यालय के प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान, प्रो सिंह ने माननीय सांसद से इन प्रस्तावों को केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा अतिशीघ्र स्वीकृति के लिए सहयोग का आह्वाहन भी किया।प्रो. सिंह ने यह भी जानकारी दी कि विश्वविद्यालय आगामी शैक्षणिक सत्र से अपने संसाधनों द्वारा विश्वविद्यालय के 100 मेधावी खिलाड़ियों को फेलोशिप भी प्रदान करेगा।

कुलपति प्रो. सिंह ने गोरखपुर सांसद एवं अभिनेता

रविकिशन से आग्रह किया कि वो फ़िल्म प्रोडक्शन में प्रस्तावित पाठ्यक्रम में विश्वविद्यालय की मदद करें। प्रो. सिंह ने सांसद एवं फ़िल्म अभिनेता रविकिशन से फिल्म जगत के महत्वपूर्ण संस्थानों नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD), फ़िल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTTI) जैसे संस्थाओं के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित कराने, फिल्म जगत के महत्वपूर्ण हस्तियों द्वारा विश्वविद्यालय में ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन व्याख्यान देने, फिल्म प्रोडक्शन पाठ्यक्रम से संबंधित विद्यार्थियों के प्लेसमेंट तथा विश्वविद्यालय में स्टूडियो की स्थापना में मदद करने का आह्वाहन किया।

मा. कुलपति जी द्वारा दिया जा रहा एक सुन्दर सौगात है

विश्वविद्यालय कुलपति के विज़न की सराहना करते हुए गोरखपुर सांसद रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर की जनता एवं लाखों विद्यार्थियों को गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं इसके मा. कुलपति जी द्वारा दिया जा रहा एक सुन्दर सौगात है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एवं विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. राजेश सिंह के सद प्रयासों से एक बहुत बड़ी रचना रची जा रही है। इससे लाखों बच्चों को रोजगार मिलेगा और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के आत्म-निर्भर भारत और आत्म-निर्भर उत्तर प्रदेश का सपना साकार रूप लेगा।

सदर सांसद रविकिशन ने फिल्म प्रोडक्शन पाठ्यक्रम के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि जब आज फिल्म, वेब सीरीज इत्यादि में कहानियां ही हमारी है। तो विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित इस कोर्स की सहायता से उन कहानियों को दिखाने वाले पर्दे के ऊपर तथा पर्दे के पीछे के लोग भी हमारे ही होंगे।

विश्वविद्यालय द्वारा खेलो इंडिया के तहत प्रस्तावित विभिन्न प्रस्ताव पर जोर देते हुए गोरखपुर सांसद रविकिशन ने कहा कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से अनुरोध कर इन प्रस्तावों के शीघ्र स्वीकृति हेतु प्रयास करूंगा।

विश्वविद्यालय द्वारा खेलो इंडिया के अंतर्गत प्रस्तावित प्रस्तावों पर प्रो. अजय शुक्ला ने तथा फिल्म प्रोडक्शन पाठ्यक्रमों पर महेन्द्र कुमार सिंह ने विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में चर्चा के दौरान, प्रो नंदिता सिंह जी ने सदर सांसद रविकिशन के द्वारा कला संकाय द्वारा प्रस्तावित फ़िल्म प्रोडक्शन कोर्स को अपना पूरा सहयोग देने के आस्वासन के लिये धन्यवाद दिया।

प्रो अजय सिंह ने विश्विद्यालय द्वारा शुरू की जारी फेलोशिप के बारे में जानकारी दी और भविष्य में माननीय सांसद से सहयोग का आग्रह किया। इस बैठक में अधिष्ठाता कला संकाय प्रो नंदिता सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय सिंह, क्रीड़ा परिषद अध्य्क्ष प्रो. अजय शुक्ला, नियंता प्रो. एस. सी. पाण्डेय, मीडिया एवं जनसंपर्क अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ. ओमप्रकाश, वित्त अधिकारी धर्मेन्द्र प्रकाश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – अंकित श्रीवास्तव

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button