सऊदी में दूल्हा, जौनपुर में दुल्हन की शादी के हर तरफ हो रहे हैं चर्चे, जानें क्यों?

कई बार आपने हंसी मजाक में सुना होगा कि ऑनलाइन शादी कर लो और बच्चे गूगल से डाउनलोड कर लो. लेकिन इस कोरोना काल में यह कहीं न कहीं सच साबित होते दिख रहा है

वैसे तो कोरोना ने मानव जीवन में बहुत कुछ बदलाव ला दिए हैं. व्यापार से लेकर सभी प्रकार के कार्यों में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य  सरकारों ने शादियों सम्मिलित होने वाले लोगों की संख्या नियत कर दी है. लेकिन एक ऐसी अनोखी शादी का मामला सामने आया है, जिसमें बारात तो गई, लेकिन दूल्हा ही शामिल हुआ और धूमधाम से शादी संपन्न हो गई.

ऑनलाइन शादी के गवाह बने लोग

कई बार आपने हंसी मजाक में सुना होगा कि ऑनलाइन (online) शादी कर लो और बच्चे गूगल से डाउनलोड कर लो. लेकिन इस कोरोना काल में यह कहीं न कहीं सच साबित होते दिख रहा है. ऐसी ही एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है. आइए जानते हैं पूरा मामला…

कोरोना काल में यूपी के जौनपुर जनपद में एक हाईटेक शादी संपन्न हुई। जिसमें कोरोना पाबंदियों के कारण दूल्हा घर नहीं आ सका, तो ऑनलाइन (online) शादी की रस्में पूरी कराई गईं। बता दें दूल्हा सऊदी में था और दुल्हन जौनपुर में। दोनों ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से निकाह कबूल किया। दर्जनों लोग इस अनूठी शादी के गवाह बने।

ये भी पढ़े-किसान आंदोलन: हवन-पूजा से आएगी सरकार को सद्बुद्धि, वापस होंगे कानून!

घर नहीं सका दूल्हा

बताते चलें कि शहर के सिपाह मोहल्ला निवासी काजी हयात की बेटी तहरीन जैदी का निकाह काफी पहले ही सुल्तानपुर के अकील अब्बास रिजवी से मुकर्रर कर दी गया था। अकील अब्बास सऊदी की एक कंपनी में जॉब करते हैं। निकाह के लिए परिवार वाले लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। लॉकडाउन तो खत्म हुआ लेकिन कोरोना के असर से तमाम पाबंदियों के चलते अकील अब्बास को घर आने का मौका नहीं मिल पा रहा था।

ऐसे में परिवार वालों ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन (online) निकाह का फैसला किया। करीबी रिश्तेदारों सहित 25-30 की संख्या में बरात सुल्तानपुर से जौनपुर पहुंची। जोशो-खरोस से बरातियों का स्वागत हुआ। सऊदी में मौजूद दूल्हा सज-धजकर अपने दोस्तों के साथ कार्यक्रम में ऑनलाइन शरीक हुआ।

दुल्हन पहुंची ससुराल

इस पूरे कार्यक्रम में बड़े स्क्रीन पर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए वह सबसे मुखातिब था। शादी के क्रम में मौलाना शमीमुल हसन ने दूल्हा और दुल्हन से अलग-अलग निकाह कबूल कराया। इसके बाद निकाह की अन्य रस्में पूरी की गईं। परंपरानुसार दुल्हन विदा होकर ससुराल गई। दुल्हन के भाई शायाद जैदी ने बताया कि कोरोना के कारण दूल्हे का यहां आ पाना संभव नहीं हो सका। ऐसे में ऑनलाइन निकाह की प्रक्रिया अपनाई गई। इससे सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हुआ है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button