GST-नोटबंदी की तारीफ में IMF चीफ बोलीं- मजबूत रास्ते पर है भारतीय अर्थव्यवस्था

वॉशिंगटन। नोटबंदी और जीएसटी की देश में भले ही चाहे जितनी आलोचना हो, धीमी विकास दर को लेकर वित्त मंत्री और मोदी सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया जाता हो लेकिन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की चीफ क्रिस्टीन लेगार्ड ने भारतीय अर्थव्यवस्था की तारीफ की है. हालांकि अभी पिछले दिनों ही आईएमएफ ने भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर के अपने अनुमान को घटा दिया था. आईएमएफ चीफ लेगार्ड ने शनिवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था बेहद मजबूत रास्ते पर है.
क्रिस्टीन लेगार्ड ने कहा, “हमने भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास दर का अनुमान घटाया है लेकिन हमारा भरोसा है कि भारत मीडियम और लॉन्ग टर्म में विकास के रास्ते पर है. आईएमएफ चीफ ने कहा कि पिछले दशकों में इकॉनॉमी में किए गए संरचनात्मक बदलाव की वजह से भारत को बेहतर परिणाम मिला है.”
लेगार्ड ने भारत में आर्थिक सुधारों के लिए हालिया उठाए गए दो बड़े कदमों, नोटबंदी और जीएसटी को शानदार प्रयास बताया है. लेगार्ड ने कहा, “इन आर्थिक सुधारों की वजह से कम अवधि का स्लोडाउन होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है.”
भारत को लेकर पूछे गए एक सवाल पर आईएमएफ चीफ ने कहा कि भविष्य के लिए देखें तो भारतीय अर्थव्यवस्था बेहद मजबूत रास्ते पर है. लेगार्ड ने आगे कहा, “भारत का राजकोषीय घाटा कम हुआ है, महंगाई नीचे गिरी है. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में किए गए सुधारों से भविष्य में देश के युवाओं को रोजगार मिलेगा.”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]