जौनपुर: इस बीजेपी सांसद के गनर ने चौराहे पर ड्यूटी कर रहे गार्ड को जड़ा ‘थप्पड़’

मड़ियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अपने काफिले से गुजर रहे बीजेपी सांसद बीपी सरोज के प्राइवेट गनर ने चौराहे पर गाड़ियों का पास लेने के दौरान चौराहे पर ड्यूटी कर रहे एक गार्ड को थप्पड़ जड़ दिया।

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अपने काफिले से गुजर रहे बीजेपी सांसद बीपी सरोज के प्राइवेट गनर ने चौराहे पर गाड़ियों का पास लेने के दौरान चौराहे पर ड्यूटी कर रहे एक गार्ड को थप्पड़ जड़ दिया।

कुछ देर बाद छोड़ दिया जो चर्चा का विषय बना हुआ है

दिनदहाड़े सिपाही के पिटता देख आसपास के लोगों ने पहुंचकर मामले को शांत कराया लेकिन तब तक कोतवाली में तैनात अन्य सिपाहियों को इसकी भनक लग गई और काफी संख्या में सिपाही और स्थानीय लोगों ने सांसद की गाड़ी को रोक लिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सांसद के गनर और गाड़ी को थाने ले जाकर कुछ देर बाद छोड़ दिया जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

सांसद के गनर द्वारा सड़क पर ही पीटना शुरू कर देता है

मामले में पुलिस अपनी किरकिरी होते देख पुलिस ने 24 घण्टे बाद गार्ड की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सत्ता का नशा जब सिर चढ़ कर बोलता है तब कानून को बनाने वाले कानून के रखवालो पर कैसे अपने पद व सत्ता का कैसे इस्तेमाल करते है उसका जीता जागता तस्वीर मड़ियाहूं में चौराहे पर ड्यूटी में तैनात सिपाही को  सांसद के गनर द्वारा सड़क पर ही पीटना शुरू कर देता है ।

नागरिकों के आक्रोश से बचाया गया

सिपाही को पिटता देख आसपास के लोग सिपाही की मदद के लिये आगे आते है और सांसद की गाड़ी को रोक कर तोड़फोड़ का प्रयास करने लगते है,सूचना पर पहुँची पुलिस ने बीचबचाव  कर सांसद की गाड़ी कोतवाली ले आये तब जाकर मामला शांत हुआ,लेकिन वीडीओ वॉयरल होने से हड़कम्प मचा हुआ है,गाड़ी में बैठे लोगों को किसी तरह नागरिकों के आक्रोश से बचाया गया।

मड़ियाहूं कोतवाली के गांधी तिराहे पर आज  जाम के बीच सांसद मछलीशहर बीपी सरोज अपने निजी वाहन से  गुजर रहे थे। इस दौरान जाम लगने के बीच ड्यूटी पर तैनात सिपाही यातायात को नियंत्रण में करने के लिए लगा था। इसी बीच फंसे सांसद के वाहन से उनके निजी बॉडीगार्ड ने उतर कर सिपाही से वीआइपी गाडी गुजरने के दौरान रास्‍ता क्लियर न करने को लेकर झड़प शुरू करने के साथ ही उसे पीट दिया।

जनता आक्रोशित होकर गाड़ी तोड़ने पर आमादा हो गई

इस मामले में स्‍थानीय जनता ने सांसद के निजी सुरक्षा कर्मियों की दबंगई सिपाही पर उतरते देखकर आक्रोशित हो गए। पुलिस कर्मी की हो रही पिटाई से नाराज जनता ने सांसद और उनकी गाड़ी को घेर लिया जनता के आक्रोश से सांसद के गार्ड गाडी में छिपकर भागने की जुगत लगाने लगे ताे जनता आक्रोशित होकर गाड़ी तोड़ने पर आमादा हो गई ।

जनता के आक्रोश को देखते हुए कई लोगों ने पुलिस को सूचित कर मौके पर बुला लिया। इसके बाद बड़ी मुश्किल से जनता के आक्रोश के बीच सांसद के वाहन को बचाकर पुलिस कोतवाली ले गई। वहीं जनता के आक्रोश को देखते हुए पुलिस कर्मी भी घबरा गए। मामला भाजपा सांसद  से जुड़े होने की वजह से पुलिस कर्मियों ने भी निजी गार्डों से पूरी नरमी बरती इसकी वजह से जनता का आक्रोश और बढ़ गया। इस मामले में सीओ राजेंद्र कुमार ने इस तरह के किसी मामले की जानकारी न होने की बात कही है। हालांकि, इस मामले में पीडित सिपाही की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button