Hathras Case: एसआईटी टीम पहुंची पीड़ित के घर, सामने आई यह वजह

हाथरस में पीड़ित परिवार से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि यूपी सरकार की संवेदनहीनता जगजाहिर है, जबकि प्रियंका गांधी ने कहा कि अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। 19 वर्षीय दलित लड़की से कथित गैंगरेप की घटना के बाद से ही यूपी सरकार की लगातार आलोचना हो रही थी।

पीड़िता के परिवार के घर शनिवार की रात एक बार एसआईटी की टीम पहुंची। एसआईटी अधिकारियों ने कहा कि वो समय पर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देंगे। जब मीडिया ने पूछा कि इस समय घर आने का क्या मकसद है तो इस सवाल के जवाब में अधिकारियों ने कहा कि चूंकि पीड़िता के पिता की तबीयत ठीक नहीं थी और उन्होंने कहा था कि कुछ समय चाहिए लिहाजा टीम नहीं गई थी। वो लोग एक बार फिर मौके पर पहुंचे। लेकिन पिता की तबीयत ठीक न होने से बयान दर्ज नहीं हो सका।

यूपी सरकार ने हाथरस केस में सीबीआई जांच की सिफारिश की है। लेकिन परिवार का कहना है कि उन्होंने सीबीआई जांच की मांग नहीं की है। परिवार चाहता है कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की अगुवाई में न्यायिक जांच हो।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button