IAS सूर्य प्रताप सिंह ने लिया सेवा निवृति का फैसला, मुख्य सचिव को सौपे अपना इस्तीफा


मित्रो: आज दिनांक 23/07/2015 मेरे जीवन का महत्वपूर्ण दिन है, जिस सेवा को पाने के लिए वर्षों तपस्या करनी पड़ती है, उससे मैंने स्वैच्छिक सेवा निवृति लेने का निर्णय लिया है। उक्त आशय हेतु अपनी पूरी व्यथा व वेदना निम्न पत्र, जो आज मैंने मुख्य सचिव महोदय को भेजा है, उसमें लिख दिया है। सूर्य प्रताप ने आगे लिखा आप इस पत्र को पढ़ें और मेरे निर्णय को स्वीकार कर, मेरा हौशला अफजाई करें, ऐसा मेरा निवेदन है। अब इस प्रदेश में निष्ठा से काम करना हर किसी के बस की बात नहीं…अतः अब मुझे शांति से सेवा निवृत होने का मन है। जीवन के बचे क्षण जनसामान्य के रूप में उन्मुख भाव से जीकर उसकी पीड़ा का स्वंम अनुभव करना चाहता हूं या फिर जैसी मेरी नियति ऊपर वाले ने लिखी हो उसे सहर्ष स्वीकार करूंगा। आप के लिए व समाज के लिए लड़ाई जारी रहेगी। मित्रों, दोस्ती की वास्तविक परीक्षा अब होगी।
आपका, भवदीय
डॉ. सूर्य प्रताप सिंह
कौन हैं सूर्य प्रताप सिंह
सूर्य प्रताप सिंह कई वर्ष विदेश में बिताकर कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश लौटे थे। वे ‘स्टडी लीव’ पर थे। स्वदेश लौटने पर अखिलेश यादव सरकार ने प्रदेश के औद्योगिक विकास का जिम्मा उन्हें सौंप। फिर सूर्य को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया। बाद में माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बने। वहां पर नकल के विरोध में अभियान चलाने पर हटा दिए गए। जिसके बाद वह प्रमुख सचिव, सार्वजनिक उद्यम विभाग बने। उसके बाद से सूर्य प्रताप सिंह सरकार के विरोध में विभिन्न मुद्दों पर झंडा उठाए हुए हैं। सूर्य प्रताप बुलंदशहर के रहने वाले हैं और इसी साल दिसंबर में रिटायर होने वाले हैं। सिंह इस वक्त प्रमुख सचिव सार्वजनिक उद्यम के पद पर काम कर रहे हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]