ICC U-19 वर्ल्ड कप टीम में भारत का दबदबा, 5 चैंपियंस को मिली जगह

दुबई। आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा कर दी है. इस प्लेइंग इलेवन में सबसे ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. टीम में अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन भारतीय टीम के 5 खिलाड़ी हैं. भारत ने शनिवार को माउंट मौंगानुई (न्यूजीलैंड) में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था.

भारत की ओर से टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ, (261 रन), प्लेयर ऑफ द फाइनल मनजोत कालरा (252 रन), प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट शुभमान गिल (372 रन), लेफ्ट आर्म स्पिनर अनुकूल रॉय (14 विकेट) और तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी (9 विकेट) को जगह मिली है.

इस एकादश का कप्तान साउथ अफ्रीका के रेनार्ड वान टोंडर को बनाया गया है. उनके अलावा दो और अफ्रीकी खिलाड़ी टीम में रखे गए हैं. जबकि न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं.

ये है आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम और वर्ल्ड कप में प्रदर्शन

1. पृथ्वी शॉ (भारत) -261 रन

2. मनजोत कालरा (भारत) – 252 रन

3. शुभमान गिल (भारत) – 372 रन

4. फिन एलेन (न्यूजीलैंड) – 338 रन5. रेनार्ड वान टोंडर (दक्षिण अफ्रीका, कप्तान) – 348 रन

6. वैंडिल मैकवेटु (विकेटकीपर) (दक्षिण अफ्रीका) – 184 रन और 11

शिकार (सभी कैच)

7. अनुकूल रॉय (भारत) – 14 विकेट

8. कमलेश नागरकोटी (भारत) – 9 विकेट

9. गेराल्ड कोएत्जे (दक्षिण अफ्रीका) – 8 विकेट

10. कैस अहमद (अफगानिस्तान) – 14 विकेट

11. शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान) – 12 विकेट

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button