लखनऊ: प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित इतने हजार नये मामले आये सामने

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,67,726 सैम्पल की जांच की गयी।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,67,726 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,06,21,452 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1824 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 21,374 कोविड (covid) के एक्टिव मामले में से 9,850 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

ये भी पढ़े-सोनू सूद ने गिरवी रख दी अपनी 8 प्रॉपर्टी, लिया 10 करोड़ का लोन, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

प्रदेश में अब तक 3,22,011 लोग होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं तथा 3,12,161 लोगों ने अपनी होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 2173 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2111 लोग कोविड-19 (covid) से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक कुल 5,28,832 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 94.74 है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 4,79,676 टीम दिवस के माध्यम से 3,01,05,445 घरों के 14,69,15,487 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय उपचार के लिए ई-संजीवनी पोर्टल शुरू किया गया है। ई-संजीवनी के माध्यम से कल एक दिन में 1070 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया। अब तक कुल 2,53,162 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सकीय परामर्श लिया।

श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड की वैक्सीन आने पर उसे रखने के लिए कोल्ड चेन की व्यवस्था करने की कार्यवाही चल रही है। इसके साथ ही वैक्सीन को स्टोर करने के समुचित प्रबंधन किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आती है तब तक सभी लोगों को कोविड-19 के गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन अवश्य करे। कोविड-19 की वैक्सीन जबतक नहीं आ जाती तब तक बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है। उन्होंने कहा कि मास्क पहनें, हाथ धोते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें तथा भीड़भाड़ से दूर रहें। पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाना होगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button