IND v NZ Day 4: न्यूजीलैंड की दूसरी इनिंग लड़खड़ाई, जीत से 6 विकेट दूर टीम इंडिया

martin-guptilकानपुर।भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट में 434 रन के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी इनिंग में 4 विकेट खोकर 93 रन बना लिए हैं। ल्यूक रोंची (38) और सैंटनर (8) क्रीज पर हैं। इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी इनिंग 377/5 के स्कोर पर डिक्लेयर कर दी। रवींद्र जडेजा की फिफ्टी होते ही कप्तान विराट ने इनिंग खत्म करने का इशारा किया। रोहित शर्मा 68 रन पर नॉटआउट रहे। पहली इनिंग में न्यूजीलैंड ने 262 और भारत ने 318 रन बनाए हैं।
चौथे दिन की शुरुआत में टीम इंडिया को पहला झटका मुरली विजय के रूप में लगा। विजय अपने कल के स्कोर में सिर्फ 12 रन जो़ड़ सके और 76 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद क्रीज पर आए कप्तान विराट भी 18 रन बनाकर क्रेग का शिकार बने। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने अच्छी बैटिंग की, लेकिन हाफ सेन्चुरी से चूक गई और 40 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। 6ठे विकेट के लिए रोहित शर्मा और जडेजा ने 100* रन की पार्टनरशिप की। दोनों ने हाफ सेन्चुरी लगाई। 377 रन पर विराट ने इनिंग डिक्लेयर कर दी। न्यूजीलैंड की ओर से ईश सोढ़ी और सैंटनर ने दो-दो विकेट लिए। 1 विकेट क्रेग को मिला। इसके बाद शुरू हुई न्यूजीलैंड की दूसरी इनिंग में पहला विकेट गुप्टिल के रूप में गिरा। उन्हें अश्विन ने आउट किया। इसी ओवर की आखिरी बॉल पर अश्विन ने लाथम को भी 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया। पहली इनिंग के टॉप स्कोर रहे कप्तान विलियम्सन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 25 रन के निजी स्कोर पर अश्विन का शिकार बने। चौथे विकेट के रूप में टेलर (17) रन आउट हुए।
तीसरे दिन का खेल
तीसरे दिन अपनी दूसरी इनिंग में टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की और सिर्फ 1 विकेट खोकर 159 रन बना लिए हैं। भारत का एकमात्र विकेट लोकेश राहुल (38) के रूप में गिरा। उन्हें सोढ़ी ने पवेलियन लौटाया। इससे पहले दूसरे दिन के स्कोर 152/1 से आगे खेलते हुए न्यूूजीलैंड ने दिन के शुरुआत में ही तीन विकेट खो दिए।  दूसरे दिन हाफ सेन्चुरी लगाने वाले विलियम्सन (75) और लाथम (58) को अश्विन ने कुछ ही ओवर्स में पवेलियन लौटा दिया।  तीसरे दिन के खेल में न्यूजीलैैंड को पहला झटका लाथम के रूप में लगा। उन्हें अश्वि ने lbw आउट किया। दूसरे ही ओवर में टेलर भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कीवी टीम का ये तीसरा विकेट था, जिसे जडेजा ने लिया। चौथे विकेट के रूप में कीवी कप्तान विलियम्सन 75 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। उन्हें अश्विन ने बोल्ड किया। टीम को पांचवा झटका ल्यूक रॉन्ची (38) के रूप में लगा, जिन्हें जडेजा ने पवेलियन लौटाया। 32 रन बनाकर 6ठे विकेट के रूप में आउट हुए। ये विकेट अश्विन को मिला। इसके बाद 95वें ओवर में जडेजा ने खतरनाक बॉलिंक करते हुए तीन कीवी बैट्समैन को पवेलियन लौटाया। जडेजा यहां हैट्रिक से चूक गए। उन्होंने ओवर की दूसरी बॉल पर क्रेग (2), तीसरी पर सोढ़ी (0) और छठी पर बोल्ट (0) का विकेट लिया। न्यूजीलैंड का आखिरी विकेट वेटलिंग के रूप में 96वें ओवर में गिरा। दूसरे दिन गीली आउटफील्ड के कारण खेल जल्दी खत्म होने के कारण तीसरे दिन मैच जल्द शुरू हुआ।
दूसरे दिन का खेल
दूसरे दिन 291 रन के स्कोर को आगे बढ़ाने उतरी टीम इंडिया सिर्फ 25 मिनट ही बैटिंग कर सकी। रवींद्र जडेजा और उमेश यादव ने दूसरे दिन 7 ओवर में 27 रन जोड़े। आखिरी विकेट के रूप में यादव आउट हुए। ये विकेट वैगनर ने लिया। वहीं, जडेजा ने 7 चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन की इनिंग खेली। बैटिंग करने उतरी कीवी टीम को पहला झटका उमेश यादव ने दिया। उन्होंने मार्टिन गुप्टिल को 21 रन के निजी स्कोर पर lbw आउट किया। इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन और टॉम लाथम ने इंडियन बॉलर्स को विकेट के लिए तरसा दिया। टी ब्रेक तक दोनों ने अपनी हाफ सेन्चुरी पूरी कर टीम का स्कोर 152 रन पर पहुंचा दिया था।बारिश से खराब हुआ आधे दिन का खेल
– टी ब्रेक में ही वहां तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे खेल तय समय पर शुरू नहीं हो सका। फील्ड अंपायर्स ने कई बार इन्सपेक्शन करने के बाद 3 बजकर 50 मिनट पर दिन का खेल खत्म करने का फैसला लिया। हालांकि, बारिश रूक गई थी लेकिन आउटफील्ड इतनी गीली थी कि मैच नहीं खेला जा सकता था। दूसरे दिन सिर्फ 54 ओवर का खेल हो सका, जिसमें 7 भारत और 47 न्यूजीलैंड ने खेले। अब तीसरे तीन 98 ओवर का खेल होगा।
पहले दिन का खेल
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका लोकेश राहुल के रूप में लगा। वे 32 रन बनाकर सैंटनर की बॉल पर विकेटकीपर वेटलिंग को कैच थमा बैठे। उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। टीम को दूसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा, वे मिशेल सैंटनर की बॉल पर कॉट एंड बोल्ड हुए। उन्होंने 109 बॉल पर 8 चौकों की मदद से 62 रन बनाए। टीम को बड़ा झटका तब लगा जब कप्तान विराट सिर्फ 9 रन बनाकर ही आउट हो गए। वैगनर की बॉल पर उन्हें ईश सोढ़ी ने लपका।  भारत का चौथा विकेट मुरली विजय के रूप में गिरा, उन्होंने 65 रन बनाए। मुरली को ईश सोढ़ी ने वैटलिंग के हाथों कैच कराया। वाइस कैप्टन रहाणे भी कुछ खास नहीं कर सके और 18 रन बनाकर विकेट गंवा दिया। 6ठे विकेट के रूप में आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने तीन चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन की इनिंग खेली। इसके दूसरे ही ओवर में रिद्धिमान साहा भी पवेलिन लौट गए। वो अपना खाता भी नहीं खोल सके। अच्छी लय में दिख रहे ऑलराउंडर आर. अश्विन 8वें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 7 चौकों की मदद से 40 रन बनाए। भारत को दिन का 9वां और आखिरी झटका मोहम्मद शमी के रूप में लगा, शमी भी बिना खाता खोल आउट हुए। एक वक्त लग रहा था कि टीम इंडिया पहले दिन ही ऑलआउट हो जाएगी, लेकिन रवींद्र जडेजा और उमेश यादव ने अंत में संभलकर बैटिंग करते हुए 14 रन जोड़े।
सैंटनर-बोल्ट पड़े भारी
भारत के 6 बैट्समैन को इन दो कीवी बॉलर्स ने ही पवेलियन लौटा दिया। सैंटनर ने केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा का विकेट लिया। वहीं, बोल्ट ने आर. अश्विन, रिद्धिमान साहा और मो. शमी को पवेलियन लौटाया। नील वैगनर को 2 और मार्क क्रेग व ईश सोढ़ी को 1-1 विकेट मिला।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button