IND vs SA: टीम इंडिया के चयन को लेकर सोशल मीडिया में गुस्‍सा, फैंस ने पूछा, ‘क्‍या वे वाकई जीतना चाहते हैं’

नई दिल्‍ली। सेंचुरियन टेस्‍ट में भारतीय टीम ने तीन बदलाव करते हुए शिखर धवन, भुवनेश्‍वर कुमार और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को प्‍लेइंग इलेवन से बाहर रखा है. इन तीनों खिलाड़ि‍यों के स्‍थान पर केएल राहुल, ईशांत शर्मा और पार्थिव पटेल को टीम में जगह दी गई है. हालांकि कप्‍तान विराट कोहली ने साहा को टीम से बाहर रखने का कारण मांसपेशियों में खिंचाव बताया है. उन्‍होंने कहा कि ऐ‍हतियात के तौर पर साहा को टीम से बाहर रखने का फैसला किया गया है. क्रिकेटप्रेमियों का सबसे ज्‍यादा गुस्‍सा पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्‍वर कुमार को टीम में जगह नहीं देने पर है. उन्‍होंने ट्विटर पर इस ‘खराब’ टीम सिलेक्‍शन को लेकर जमकर गुस्‍सा उतारा.

गौरतलब है कि केपटाउन में हुए पहले टेस्‍ट मैच में टीम इंडिया को 72 रन की हार का सामना करना पड़ा था. सीरीज में विराट की टीम इस समय 0-1 से पिछड़ रही है.

Toss update: South Africa have won the toss and elected to bat first in the 2nd Test. Three changes for . KL Rahul, Ishant Sharma and Parthiv Patel are in the Playing XI pic.twitter.com/kbj1louaSU

Wow dude they dropped Bhuvi ???? Seriously man did they want to win the match??? He is the only impact player in 1st test!!! ???

 

 

Wrost team selection by Indian team …most successful bowler and batsman from last match @BhuviOfficial he is not there

 

And where is rahane.??. Wrong decision again.. And we are going to loose another one

 

Not having Bhuvi means you are letting south african create a big score, he was the only impactful player in 1st test…duhh, not a smart move ?

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button