IND vs SA: दूसरे टेस्‍ट में टीम इंडिया की प्‍लेइंग 11 से इन दो खिलाड़ि‍यों को हटाने पर सुनील गावस्‍कर ने उठाए सवाल..

सेंचुरियन। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने सेंचुरियन टेस्‍ट के लिए टीम इंडिया के चयन पर गंभीर सवाल उठाए हैं.  गावस्‍कर ने कहा कि ओपनर शिखर धवन के सिर पर हमेशा तलवार लटकी रहती है. उन्‍होंने कहा,‘मेरा मानना है कि शिखर धवन को बलि का बकरा बनाया गया है. टीम इंडिया के इस ओपनर के सिर पर हमेशा तलवार लटकी रहती है.बस एक खराब पारी के बाद उसे टीम से बाहर कर दिया जाता है.’उन्‍होंने पहले टेस्‍ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्‍वर कुमार के स्‍थान पर ईशांत शर्मा को चुने जाने को भी समझ से परे बताया. सनी ने कहा कि ईशांत को मोहम्‍मद शमी या जसप्रीत बुमराह की जगह चुना जा सकता था लेकिन भुवनेश्‍वर की जगह पर तो कतई नहीं. भुवनेश्‍वर ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के दौरान शुरुआती तीनों बल्‍लेबाजों को आउट किया था.

गौरतलब है कि भारतीय टीम में तीन बदलाव करते हुए केएल राहुल को शिखर धवन की जगह, ईशांत शर्मा को भुवनेश्वर कुमार की जगह और विकेटकीपर पार्थिव पटेल को ऋद्धिमान साहा की जगह प्‍लेइंग इलेवन में स्‍थान दिया है. केपटाउन में हुए पहले टेस्‍ट मैच में टीम इंडिया को 72 रन की हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में विराट की टीम के समक्ष सेंचुरियन टेस्‍ट जीतकर सीरीज में अपनी दावेदारी को बरकरार रखने की कठिन चुनौती है.
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button