IND vs SL LIVE : श्रीलंका का एक और विकेट गिरा, जीत के करीब टीम इंडिया

amit-mishra1कोलंबो। पी. सारा ओवल मैदान पर भारत द्वारा दिए गए 413 रन के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 8 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं। रंगना हेराथ (2) और कौशल सिल्वा (0) क्रीज पर हैं।

पांचवे दिन का खेल शुरू होते ही पहली बॉल पर कप्तान मैथ्यूज (23) उमेश यादव की बॉल पर विकेटकीपर लोकेश राहुल को कैच थमा बैठे। उनके बाद चांडीमल 15 रन बनाकर अमित मिश्रा की बॉल पर बोल्ड हो गए। थिरिमाने (11) के रूप में श्रीलंका को पांचवां झटका लगा। उन्हें आर. अश्विन ने चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराया।
मुबारक 0 पर आउट
इशांत शर्मा ने जेहान मुबारक (0) को खाता भी खोलने नहीं दिया। विराट कोहली ने उनका शानदार कैच लिया। अश्विन ने धम्मिका प्रसाद (0) को सातवें विकेट के रूप में आउट किया। अमित मिश्रा ने उनका कैच लिया। इसके बाद करुणरत्ने (46) को अश्विन ने बोल्ड कर दिया।
चौथे दिन का खेल
चौथे दिन के खेल खत्म होने तक श्रीलंकाई टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन था। लंच के बाद सेकंड इनिंग में बैटिंग के लिए उतरी श्रीलंका की टीम को पहला झटका सिल्वा के रूप में लगा। उन्हें अश्विन ने बिन्नी के हाथों कैच आउट कराया। दूसरा विकेट भी अश्विन के खाते में गया। अंतिम पारी खेलने वाले श्रीलंकाई रन मशीन कुमार संगकारा सिर्फ 18 रन बनाकर अश्विन की बॉल पर विजय के हाथों कैच आउट हुए। कुमार संगकारा के आउट होते ही अचानक भरा हुआ स्टेडियम पूरी तरह से खाली हो गया। बॉल ब्वॉय ने संगकारा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
श्रीलंका को 413 रन का टारगेट
भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 325 के स्कोर पर घोषित कर दी। पहली पारी के आधार पर मेजबान श्रीलंका को 413 रन का टारगेट मिला है। दूसरी पारी में भारतीय टीम के लिए अजिंक्य रहाणे ने जोरदार बैटिंग करते हुए 126 रन बनाए। मुरली विजय ने 82 और रोहित शर्मा ने 34 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए धम्मिका प्रसाद और कौशल ने चार-चार विकेट चटकाए। बता दें कि पहली पारी के आधार पर 87 रन की लीड थी। श्रीलंका की पहली पारी 306 पर सिमट गई थी।
दूसरे विकेट के लिए 140 रन की पार्टनरशिप
शनिवार को नाबाद लौटे रहाणे और मुरली ने रविवार को सधे अंदाज में पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया और दूसरे विकेट के लिए 140 रनों की मजबूत पार्टनरशिप कर डाली। थारिंदू कौशल ने मुरली को पगबाधा कर इस साझेदारी पर विराम लगाई। मुरली ने 133 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए। रहाणे हालांकि एक छोर संभालकर खड़े रहे और कप्तान विराट कोहली (10) के साथ 28 रनों की और रोहित शर्मा (34) के साथ 85 रनों की साझेदारियां कीं। रविवार को भारतीय टीम ने पहले सत्र में मुरली और कोहली के दो विकेट गंवाए।
साहा ने बनाए 13 रन
पहली पारी में 79 रनों की उम्दा पारी खेलने वाले रोहित लंबी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन दूसरा सत्र लगभग पूरा बिताने के बाद आखिर में वह कौशल की गेंद जेहान मुबारक की ओर उछाल बैठे। इसके बाद भारत के तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। रहाणे करियर का चौथी सेन्चुरी लगाने के बाद कौशल के चौथे शिकार हुए। रहाणे ने 243 गेंदों की अपने धैर्यभरी पारी में 10 चौके लगाए। करियर का सातवां मैच खेल रहे तथा पहली पारी में 56 रनों की पारी खेलने वाले रिद्धिमान साहा 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button