भारतीय किसान यूनियन भानु का काफिला दिल्ली के लिए रवाना…

किसान विरोधी अध्यादेश और केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में आज राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ और जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली के लिए कूच कर गया।

किसान ( farmer)  विरोधी अध्यादेश और केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में आज राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ और जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली के लिए कूच कर गया। सभी कार्यकर्ता अपने साथ राशन पानी की व्यवस्था के साथ ट्रेक्टर ट्रॉलियों और गाड़ियों में रवाना हुए।

राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ ने कहा कि किसान ( farmer) अपनी मांगों को मनवाने के बाद ही लौटेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों को खुश करने के लिए किसानों का शोषण करने में लगी है। जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान ने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि किसानों की सहमति के बिना किसान विरोधी अध्यादेश जबरन लागू कर रही है। प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि सरकार किसानों के आंदोलन को कुचलने के लिए उन पर लगातार मुक़दमे लगा रही है।

ये भी पढ़े-मथुरा : चोरों ने बंद मकान से चोरी किए लाखों के माल, जांच में जुटी पुलिस

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राना ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों से स्पष्ट है कि वह उधोगपतियों के हितों को साधने में लगी है। काफिले में प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश शर्मा, प्रदेश सचिव जगदीश रावत, जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, अजय सिकरवार, कुंतिभोज, विक्रम चौधरी,देवेंद्र,महेन्द्र राजपूत, सिकरवार, सुरेंद्र प्रधान, राजेश कुमार,राजेश पचाहरा, राजीव चौधरी, छत्रपाल धनगर, खजान नेता, धर्मवीर भरंगर , यदुवीर चौधरी ,अजयपाल चौधरी, गिर्राज सिंह सूबेदार, जितेंद्र सिंह आदि कार्यकता शामिल हैं।

रिपोर्ट- योगेश..

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button