INDvsSA 2nd T20: भारत की धमाकेदार जीत में चमके कप्तान कोहली

मेजबान भारत ने दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) को दूसरे टी20 मुकाबले हराकर सीरीज में शानदार शुरुआत की है. भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त ले ली है. अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच रविवार (22 सितंबर) को बेंगलुरू में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका अगर यह मैच जीत भी ले, तब भी सीरीज 1-1 से बराबर ही रहेगी.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच बुधवार (18 सितंबर) को खेला गया. यह मैच मोहाली के पीसीए स्टेडियम (PCA Stadium Mohali) में खेला गया. भारतीय टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 149 रन बनाए. भारत ने इसके जवाब में 19 ओवर में तीन विकेट पर 151 रन बना लिए. इस तरह उसने यह मुकाबला एक ओवर बाकी रहते सात विकेट से जीत लिया.

भारतीय जीत के हीरो कप्तान विराट कोहली रहे. उन्होंने 52 गेंदों पर शानदार 72 रन बनाए. विराट कोहली अंत तक आउट नहीं हुए और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से बाहर आए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के जमाए.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button