INDvsSL: खत्म नहीं हो रहीं श्रीलंका की परेशानी, चोट के कारण रंगना हेराथ्ा तीसरे टेस्ट से बाहर

पल्लेकेले। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मेजबान श्रीलंकाई टीम की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. श्रीलंका टीम के मुख्य गेंदबाज रंगना हेराथ कमर में दर्द के कारण भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. इससे पहले, गॉल में हुए प्रारंभिक टेस्ट में कप्तान दिनेश चंदीमल को निमोनिया के कारण बाहर होना पड़ा था. हरफनमौला असेला गुणरत्ने को भी इस मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लग गई थी. इस कारण वे मैच की दोनों पारियों में बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे. हालांकि चंदीमल दूसरे टेस्ट में श्रीलंका की टीम में लौट आए हैं लेकिन चोट के कारण गुणरत्ने को पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा है.
गौरतलब है कि तीन टेस्ट की सीरीज में श्रीलंका इस समय 0-2 से पीछे है. वह सीरीज पहले ही गवा चुका है. चूंकि आगे व्यस्त टेस्ट सत्र है लिहाजा टीम प्रबंधन ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है. मुथैया मुरलीधरन के संन्यास लेने के बाद से लेग स्पिनर हेराथ श्रीलंका टीम के मुख्य गेंदबाज की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
हेराथ को पहले टेस्ट में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी लेकिन वह दूसरा टेस्ट खेले थे. उनसे पहले हरफनमौला असेला गुणरत्ने, तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप भी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. हेराथ की गैरमौजूदगी में बाएं हाथ के स्पिनर मलिंडा पुष्पकुमारा स्पिन आक्रमण की अगुवाई करेंगे.
गौरतलब है कि रंगना हेराथ अब तक 83 टेस्ट में 389 विकेट हासिल कर चुके हैं. वे अब तक पारी में पांच या अधिक विकेट लेने के कारनामे को 31 बार और टेस्ट में 10 या इससे ज्यादा विकेट लेने के कारनामे को 8 बार अंजाम दे चुके हैं. 127 रन देकर नौ विकेट उनका पारी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. इसके अलावा हेराथ ने 71 वनडे में 74 और 17 टी20 में 18 विकेट भी हासिल किए हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]