बुलंदशहर : पटाखा बेच रहे पिता को गिरफ्तार होते देख पुलिस से भिड़ी मासूम बच्ची, वीडियो देखकर हो जाएंगे भावुक

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है। मामला खुर्जा के मुंडाखेड़ा गांव में पहुंची पुलिस ने जब एक दुकानदार की पटाखे की दुकान हटा कर और दुकानदार की शर्ट का कलर पकड़ कर खींचने लगा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है। मामला खुर्जा के मुंडाखेड़ा गांव में पहुंची पुलिस ने जब एक दुकानदार की पटाखे की दुकान हटा कर और दुकानदार की शर्ट का कलर पकड़ कर खींचने लगा ..और उसे जीप में डालने लगा। अपने पापा  के साथ ये सब होता देख मासूम बिलख पड़ी। मासूम रोते बिलखते पुलिस की जीप में अपना सिर मारने लगी। 

सीएम योगी ने दिए ये आदेश

अपने  पिता को हिरासत में जाता देख एक बच्ची पुलिस की गाड़ी पर सिर पटकती रही।  घटना का वीडियो वायरल होने पर सीएम योगी ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।  मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का है।

पुलिसकर्मियों का दिल नहीं पसीजा

दुकानदार के पटाखे की दुकान उजाड़ दी और बच्चो के सामने ही कॉलर पकड़कर दुकानदार को जबरन गाड़ी में बैठा लिया। पुलिस के इस कृत्य काे देखकर दुकानदार के बच्चे बिलख पड़े। मासूम बच्चे पुलिस से दया की भीख मांगते रहे लेकिन बेरहम दिल पुलिसकर्मियों का दिल नहीं पसीजा। ये नज़ारा देख वहां मौजूद हर व्यक्ति चकित रह गया।

पिता काे छुड़ाने के लिए दुकानदार की एक बेटी पुलिस की गाड़ी से सिर पटकती रही लेकिन इसका भी पुलिसकर्मियाें पर काेई असर नहीं हुआ।  हद ताे तब हाे गई जब एक सिपाही ने गाड़ी से सिर पटक रही बच्ची काे भी डांट कर धक्का दे दिया।

पुलिस के इस अमानवीय कृत्य और इस पूरी घटना का वीडियाे साेशल मीडिया पर वायरल  हुआ ताे हड़कंप मच गया। कुछ ही मिनटों में यह वीडियो तेजी से वायरल हाे गया।

पुलिस की किरकिरी हाेने लगी। जब वीडियाे तेजी से साेशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसएसपी ने रात में ही हेड कांस्टेबल काे सस्पेंड कर दिया। अपनी खराब हुई छवि काे सुधारने के लिए बाद में पुलिस अफसर पीड़ित दुकानदार के घर मिठाई भी लेकर पहुंचे।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने मामलें में ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ‘माननीय मुख्यमंत्री योगीजी ने बुलंदशहर की घटना को बेहद संवेदनशीलता से लेते हुए ना सिर्फ पटाखा कारोबारी को तत्काल रिहा कराया बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों के हाथों उनके व उनकी मासूम बेटी के लिए दीपावली के उपहार व मिठाइयां भी भिजवांईं, दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख़्त कार्रवाई कर दी गई है।

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, एनजीटी ने पटाखों की बिक्री बैन लगा दिया है। इसके बावजूद बुलंदशहर में कुछ दुकानदार खुलेआम पटाखे बेच रहे थे, जिन पर खुर्जा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 दुकानदारों को हिरासत में लिया और पटाखे जब्त कर लिए. इस दौरान इस दौरान एक बच्ची पुलिस से अपने पिता को छोड़ने की गुहार लगाती रही।

बच्ची ने रोते हुए कई बार पुलिस की गाड़ी पर सिर मारा और पिता को छोड़ने की जिद्द की, लेकिन पुलिस वालों ने किसी तरह बच्ची हटा दिया और दुकानदार को लेकर चले गए।  पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

AIMIMयूथ के नाम से बने ट्विटर हैंडल पर इसी वीडियो को इस इस ट्वीट के साथ शेयर किया गया है।

के चश्मा वाले साहब वहां खड़े लोगों को पीट रहे हैं। ये तो उत्तर प्रदेश की स्थिति है कि

सब खामोश रहते हैं घटना बुलंदशहर की है।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button