IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग आज, इन सभी मुद्दों पर होगी चर्चा

इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद के सदस्य जब रविवार को बैठक करेंगे, तो इसमें संयुक्त अरब अमीरात  में T20 लीग की मेजबानी के लिए जरूरी सरकारी मंजूरी की स्थिति के बारे में अपडेट किया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए फूलप्रूफ मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP) पर चर्चा और चीनी प्रायोजकों के संबंध में बात की जाएगी।

बीसीसीआई को अभी भी भारत सरकार से लीग को यूएई में आयोजित कराने के लिए अनुमति का इंतजार है, लेकिन बीसीसीआई फिलहाल पूरी तैयारियों में जुटा है. बोर्ड ने लीग के आयोजन के लिए 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच का वक्त तो पहले ही तय कर लिया था, लेकिन अब आयोजन के लिए जरूरी शर्तों और नियमों को अंतिम रूप देना बाकी है.

इस बैठक में लीग के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SoP) पर सबसे ज्यादा जोर है, जिसके बिना कोई भी काम आगे नहीं बढ़ सकता. इसमें टीमों के लिए बायो सिक्योर वातावरण बनाने से लेकर टीमों की ट्रेनिंग जैसे अहम पहलू शामिल हैं.

इन SoP के अलावा लीग के कार्यक्रम को लेकर भी इस बैठक में चर्चा होगी. इसमें मैचों की टाइमिंग से लेकर दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति जैसे कई मुद्दे शामिल हैं. यूएई क्रिकेट बोर्ड ने इच्छा जताई थी कि वो करीब 50 फीसदी क्षमता तक स्टेडियम भरना चाहता है. ऐसे में क्या बीसीसीआई इसके लिए राजी होगा या नहीं, इस पर भी नजर रहेगी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button