IPL टीम खरीदना चाहते हैं फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन

ipl-logoतहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। एक ओर जहां कॉर्पोरेट जगत के दिग्गज हीरो मोटोकॉर्प और जेएसडब्लू ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में टीम खरीदने की अपनी योजना को फिलहाल टाल दिया है वहीं यह जानने में आया है कि कुछ ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और पेटीएम ने किसी फ्रैंचाइजी को खरीदने की इच्छा जताई है।
सुप्रीम कोर्ट के एक पैनल ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को दो सालों तक आईपीएल से निलंबित कर दिया। इन टीमों के मालिकों पर सट्टेबाजी का आरोप है। इस दो टीम के आईपीएल से निकल जाने के बाद नई टीमों के लिए अवसर है जिसके लिए कुछ बिजनस हाउसों के नाम की चर्चा चल रही है। उनमें से एक सज्जन जिंदल की कंपनी जेएसडब्लू ग्रुप ने गुरुवार को कहा कि कोई फैसला लेने से पहले माहौल को साफ होने का इंतजार करेगी। देश के सबसे बड़े मोटरसाइकिल निर्माता हीरो मोटोकॉर्प के प्रवक्ता ने बताया, ‘आईपीएल टीम खरीदने की हमारी कोई योजना नहीं है।’ जहां कुछ कंपनियां आईपीएल में भ्रष्टाचार को लेकर इस मैदान में पैर आगे बढ़ाने से हिचकिचा रही हैं वहीं ई-कॉमर्स कंपनियों को इसकी कुछ परवाह नहीं है। आईपीएल भारत में ब्रैंड बनाने का सबसे तेज रास्ता है और ई-कॉमर्स कंपनियों के पास पैसे की कमी नहीं है इसलिए उसे यह सेक्टर काफी फायदेमंद लग रहा है। पेटीएम में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट शंकर नाथ ने बताया, ‘इस समय टीम खरीदने के लिए अच्छा अवसर है और हम इस सेक्टर पर गहरी नजर रखे हुए हैं।’ उन्होंने बताया, ‘आईपीएल उन कंपनियों को मार्केट में अपना ब्रैंड बनाने का बड़ा अवसर प्रदान करता है जो ज्यादा चर्चित नहीं है। पिछले आईपीएल में हमें काफी फायदा हुआ। मौजूदा समय में हम समय का इंतजार कर रहे हैं। जब समय आएगा तो हम निश्चित ही निविदा प्रक्रिया में भाग लेंगे।

ऐमजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील ने इस मामले पर ई-मेल से भेजे गए सवालों का जवाब नहीं दिया। लेकिन, इस मामले के जानकार लोगों का कहना है कि मौजूदा स्थिति में ई-कॉमर्स कंपनियां अवसर गंवाना नहीं चाहेंगी। एक बड़े ऑनलाइन मार्केटप्लेस के सीनियर ऐग्जिक्युटिव ने बताया, ‘ उनके लिए पैसा कोई समस्या नहीं है। ऑनलाइन रिटेल स्पेस में काफी प्रतियोगिता है और आईपीएल में टीम का मालिक बनना एक अलग बात होगी। अगर नई टीम सस्ते में मिली तो हम इस पर गौर करेंगे।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button