IPL 2021 CSKVSDC : गुरु बनाम चेले की जंग में कौन मरेगा बाज़ी, ये हो सकती है प्लेइंग 11

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का आमना-सामना तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का आमना-सामना तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली की टीम ने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी लकिन फाइनल में उसे मुंबई से हर का सामना करना पड़ गया था।

जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का पिछले सीजन टीम के इतिहास का सबसे ख़राब आईपीएल था टीम पहली दफा प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही थी। हालांकि, इस बार कागज पर दोनों ही टीमें काफी संतुलित नजर आ रही हैं। दिल्ली की टीम पहले मैच में अपने तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्टेजे की जोड़ी के बिना ही मैदान पर उतरेगी, और टीम के नियमित कप्तान चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए है। चेन्नई की तरफ से लुंगी एंगिडी भी इस मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे क्यों की वो अभी 7 दिन के क्वारंटाइन में है।

ये भी पढ़ें-जादू दिखाते हुए सुनील ग्रोवर ने लिखा ‘बिजी हो तो न देखना’ – देखें वीडियो

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम अपने पिछले सीजन के ख़राब प्रदर्शन को भुलाकर आईपीएल 2021 में वापसी करने को पूरी तरह से तैयार लग रही है। प्रैक्टिस मैचों में टीम के खिलाडियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और अच्छी लय में लग रहे है। बल्लेबाजी में रॉबिन उथप्या के रूप में टीम को एक अनुभवी और तेजी से रन बनाने वाला सलामी बल्लेबाज मिल गया है वहीं सुरेश रैना की वापसी से जाहिर सी बात है टीम के टॉप ऑर्डर में पिछले साल के मुकाबला काफी संतुलन दिखाई दे रहा है।

हालांकि,टीम में कितना भी बड़ा खिलाड़ी क्यों न हो सभी की निगाहें और उमीदें टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रदर्शन पर होंगी, जो प्रैक्टिस सेशन में जमकर छक्कों की बरसात करते हुए नजर आ रहे हैं । पुजारा को चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन में खरीद कर सबको चौका दिया था लेकिन उनको पहले मैच में मौका मिलने के काफी कम चांस दिखाई देते हैं। फैफ डुप्लेसी, सैम करन, रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2020 में अच्छा प्रदर्शन किया था। गेंदबाजी शार्दुल ठाकुर की हालिया फॉर्म टीम के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। टीम का स्पिन विभाग भी संतुलित दिखाई देता है और टीम पहले मैच में में मोईन अली या और कर्ण शर्मा के साथ जा सकती है।

दिल्ली को खेलगी दोनों तेज गेंदबाज़ो की कमी

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले में अपने प्रमुख तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्टजे को मिस करेगी। रबाडा और नॉर्टजे अभी सात दिन का अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर रहे हैं और वह इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

हालांकि, इसके बावजूद टीम के पास ईशान शर्मा और उमेश यादव के रूप में दो अनुभवी तेज गेंदबाज मौजूद हैं। बल्लेबाजी में स्टीव स्मिथ के आने से टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है। पृथ्वी शॉ ने हाल में घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाए हैं। टीम के नए कप्तान ऋषभ पंत और शिखर धवन के ऊपर शुरुआती मैचों में बड़ी जिम्मेदारी होगी। रबाडा की गैरमौजूदगी में क्रिस वोक्स को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। टीम मार्कस स्टोयनिस से इस सीजन भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी जिन्होंने पिछले सीजन में टीम को फाइनल तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी।

 

चेन्नई सुपर किंग्स का संभावित प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड/रॉबिन उथप्पा, फैफ डुप्लेसी, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button