IPL 2021: कौन होगा जोश हेजलवुड का रिप्लेसमेंट ?

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 2021 सीजन से निजी कारणों की वजह से अपना नाम वापस ले लिया है

फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK ) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के आगाज से पहले एक बड़ा झटका लगा, जब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया। सीएसके में उनकी जगह कौन लेगा अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। खबरों की माने तो हेजलवुड का यह फैसला टीम मैनेजमेंट को चौंकाने वाला लगा और टीम इसके लिए तैयार नहीं थी।

CSK

खबरों के मुताबिक आईपीएल(IPL) 2021 का सीजन शुरू होने के इतने करीब आने के बाद हेजलवुड के इस फैसले के लिए टीम तैयार नहीं थी। आईपीएल(IPL) 2020 में कुछ इसी तरह से हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने भी निजी कारणों से टीम से अपना नाम वापस ले लिया था। इसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी देखा गया था। पहली बार ऐसा हुआ था कि सीएसके(CSK) प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाया था। सीएसके के एक सीनियर अधिकारी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘यह अचानक होने वाला डेवलपमेंट है, हम इसके लिए तैयार नहीं थे। हम अलग-अलग विकल्प पर नजर डालेंगे फिर किसी नतीजे पर पहुंचेंगे। लेकिन हमने सारे बेस कवर किए गए हैं। तो ऐसे में अगर टीम मैनेजमेंट को लगता है कि हमें रिप्लेसमेंट की जरूरत नहीं है, तो हम रिप्लेसमेंट नहीं लेंगे।’

ये भी पढ़ें- IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स के ये प्लेयर्स अकेल दम पर टीम को जीता सकते हैं खिताब

हेजलवुड ने बायो बबल में लंबे समय तक रहने की वजह से होने वाली मानसिक थकान का हवाला देकर अपना नाम वापस लिया है। हेजलवुड दो महीने घर पर रह कर ऑस्ट्रेलिया के लिए आने वाले सीजन की तैयारी करना चाहते हैं। सीएसके(CSK) की पूरी टीम की अगर बात करें तो बहुत बड़े- बड़े नाम शामिल है।

SQUAD – महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडु, केएम आसिफ, दीपक चहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसी, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम करेन, आर साई किशोर, मोइन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button