IPL 2021: गुरु के आगे पस्त हुई विराट की सेना, अंक तालिका में टॉप पर पहुंची सीएसके

IPL 2021: आईपीएल 2021 के 35वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है.

आईपीएल(IPL) 2021 के 35वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. विराट कोहली (53) और युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (70) की शानदार पारियों के बावजूद बैंगलोर 6 विकेट पर 156 रन ही बना पाई। चेन्नई ने इसके बाद 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक 38 रन बनाए, जबकि सुरेश रैना ने नाबाद 17 और कप्तान धोनी ने 11 रन बनाए।

ipl

बैंगलोर से मिले 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस के साथ तेज शुरुआत की. दोनों ने 8.1 ओवर में 71 रन जोड़े। युजवेंद्र चहल ने फिर से साझेदारी तोड़ी और पारी के 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऋतुराज को कोहली के हाथों कैच करा दिया. ऋतुराज ने 26 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाए। सुरेश रैना 17 और कैप्टन एमएसस धोनी 11 रन बनाकर नॉटआउट रहे। आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने दो विकेट लिए। तो वहीं चेन्नई की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए ड्वेन ब्रावो ने तीन और शार्दुल ठाकुर ने दो बड़े विकेट चटकाए।

IPL

इस हार के बावजूद आरसीबी तीसरे नंबर पर बनी हुई है। लेकिन आईपीएल(IPL) 2021 के दूसरे चरण में लगातार 2 मैच हारने से उनके नेट रन रेट पर असर पड़ा है। आरसीबी को केकेआर ने पहले मैच में हराया था। सीएसके की बात करें तो आईपीएल(IPL) 2021 के दूसरे चरण में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने दोनों मैच जीते हैं। अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान पर आ गई है। केकेआर इस समय पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button