IPS ऑफिसर का भाई बना हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी, कर रहा था डॉक्टरी की पढ़ाई

श्रीनगर। भारत सरकार और सेना लगातार इस कोशिश में जुटी है कि जम्मू कश्मीर के युवा आतंकियों के बहकावे में आकर गलत रास्ते में पर न जाएं, लेकिन इसपर पूरी तरह लगाम नहीं लग पा रहा है. ताजा मामला बेहद चौंकाने वाला है. रविवार को आतंकी बुरहान वानी की दूसरी बरसी पर हिजबुल मुजाहिद्दीन ने एक युवा आतंकी की तस्वीर जारी की है. हाथ में बंदूक थामे शमसुल हक मेंगनू (Shamsul Haq Mengnoo) नामक यह युवा आईपीएस ऑफिसर का भाई है. शमसुल के छोटे भाई नॉर्थ-इस्ट कैडर में आईपीएस हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि शमसुल भी बीयूएमएस (बैचलर आफ यूनानी मेडिसन एंड सर्जरी) का छात्र है।

बताया जा रहा है कि यह युवा 22 मई से कश्मीर यूनिवर्सिटी से गायब होने के बाद हिजबुल में शामिल हो गया था. हिजबुल की ओर से इस युवा की तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी करते ही वायरल हो गई है. बुरहान वानी की बरसी पर हिजबुल ने शमसुल के अलावा कई और युवा आतंकवादियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की है.

25 वर्षीय शमसुल मूल रूप से दक्षिणी कश्मीर में स्थित शोपियां जिले के ड्रागुड (Draggud) गांव का रहने वाला है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि शमसुल का छोटा भाई इनामुल हक साल 2012 से नॉर्थ ईस्ट कैडर में बतौर आईपीएस ऑफिसर पोस्टेड हैं. 22 मई को जाकुरा पुलिस थाने में शमसुल के मां-पिता ने उसके गुमशुदा होने रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

उन्होंने बताया कि 25 मई को शमसुल ने हिजबुल में शामिल हो गया था. हिजबुल ने इसका नाम बुरहान सैनी बताया है.

मालूम हो कि पिछले दो साल से कश्मीर के काफी युवाओं ने आतंक की राह पकड़ ली है. एक अनुमान के मुताबिक जितने भी आमंकी बने हैं उनमें करीब 50 फीसदी युवा हैं.

शमसुल के पिता मोहम्मद रफीक मेंगनू ने पुलिस को बताया कि वह जकुरा कैंपस से बैचलर ऑफ यूनानी मेडीसिन एंड सर्जरी की पढ़ाई कर रहा था.

सूत्रों का कहना है कि दर्जनों युवा बुरहान वानी के गांव सैइफाबाद (Shaiefabad) जुटे थे. वे यहां बुरहान की कब्र पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. हालांकि सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागकर उन्हें वहां से हटा दिया था. ऐहतियातन शनिवार से ही त्राल इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button