J-K: हंदवाड़ा में मुठभेड़, सेना ने ढेर किया एक आतंकी

हंदवाड़ा। हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी की दूसरी बरसी के अगले ही दिन जम्मू-कश्मीर में सेना ने ऑपरेशन चलाया है. घाटी के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सोमवार सुबह हुए इस ऑपरेशन में एक आतंकी को मार गिराया गया है. आतंकियों और सेना के जवानों के बीच रविवार रात से ही मुठभेड़ चल रही थी.

आपको बता दें कि 8 जुलाई को ही बुरहान वानी की बरसी थी, जिसको लेकर घाटी में सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई थी. दक्षिण कश्मीर के चार जिलों कुलगाम, शोपियां, अनंतनाग और पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई. जबकि अमरनाथ यात्रा पर भी रोक लगा दी गई थी.

बरसी के अवसर पर अलगावादियों द्वारा बंद के ऐलान के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा रोक दी गई थी. इससे करीब 1000 की संख्या में अमरनाथ यात्रियों को कठुआ में रुकना पड़ा तो वहीं 15000 से ज्यादा यात्रियों को जम्मू, उधमपुर और रामबान जिले में रोका गया है.

झड़प में हुई थी 3 लोगों की मौत

गौरतलब है कि 7 जुलाई को ही बडगाम में आतंकियों ने सीआरपीएफ की टुकड़ी पर हमला कर दिया था. जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले के खुदवाणी इलाके में शनिवार की सुबह सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान पत्थरबाजों ने हंगामा कर दिया. हालांकि, सेना ने जब उन्हें हटाने की कोशिश की तो पत्थरबाजों ने सेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस दौरान दोनों के बीच झड़प हुई और इसमें तीन नागरिकों की मौत हो गई.

मृतकों में एक नाबालिग लड़की भी शामिल है. वहीं, इस झड़प में 3 जवान समेत 13 से ज्यादा लोग घायल हो गए. बता दें कि हिंसक झड़प के बाद कुलगाम और अनंतनाग में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button