ISRO ने लॉन्च किया सैटेलाइट जीसैट-6, मिलिट्री कम्युनिकेशन के लिए करेगी यूज

नई दिल्ली/श्री हरिकोटा। भारत ने सबसे बड़ी सैटेलाइट मिलिट्री कम्युनिकेशन जीसैट-6 ने का लॉन्च किया है। इसरो की कम्युनिकेशन सैटेलाइट ले जाने वाले जीएसएलवी-डी6( जीसैट-6 ) को गुरुवार शाम चार बजकर 52 मिनट पर आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया। बता दें कि जीसैट-6 भारत का 25वां संचार उपग्रह है जिसे इसरो ने ही बनाया है। इसके अलावा यह जीसैट सीरीज का 12वां सैटेलाइट है।
क्या करेगा जीसैट-6?
जीएसएलवी उड़ान भरने के 17 मिनट बाद 2117 किलोग्राम के जीसैट-6 को ऑरबिट में पहुंचा देगा। जीसैट-6 नौ साल तक काम करेगा। इसरो के मुताबिक जीसैट-6 एस बैंड और सी बैंड के जरिए से जानकारी देगा। इस क्मयुनिकेशन का इस्तेमाल मिलिट्री के लिए किया जाएगा। इसके सी बैंड में नेशनल बीम और एस बैंड में पांच स्पॉट बीमों जरिए कम्युनिकेशन सुविधा ले सकेंगे। जीसैट-6 का एंटीना सबसे मॉर्डन एस-बैंड का खुलने वाला एंटिना है जिसका रेडियस छह मीटर है। यह एंटिना इसरो द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा एंटिना है। सैटेलाइट नौ साल तक काम करेगा। जीसैट-6 सैटेलाइट को जियो सिंक्रोनस सैटेलाइट वेहिकाल (जीएसएलवी-डी6) से लॉन्च किया गया। जीएसएलवी-डी6 2117 किलो का वजन का है। पिछले 19 महीनों के दौरान इसरो का यह दूसरा जीएसएलवी मिशन है। इससे पहले जनवरी 2014 में जीएसएलवी-डी 5 को भेजा गया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]