झाँसी : खुली पोल पहुंचे जेल, चाचा की दौलत लूटकर लड़ना चाहता था प्रधानी का चुनाव

चाचा की लाखों की संपत्ति उसके ड्राइवर के साथ मिलकर भतीजे ने केवल इसलिए लूट ली क्योंकि उसे प्रधानी का चुनाव जो लड़ना था।

चाचा की लाखों की संपत्ति उसके ड्राइवर के साथ मिलकर भतीजे ने केवल इसलिए लूट ली क्योंकि उसे प्रधानी का चुनाव जो लड़ना था। पुलिस ने घटना की जांच की और जब हकीकत सामने आई तो सब के पैरों तले जमीन खिसक गई।

दरअसल भतीजा इस लूटी हुई दौलत से प्रधानी का चुनाव लड़ना चाहता था। गल्ला व्यवसाई के कार चालक को गोली मारकर लगभग 30 लाख की नगदी लूटी जाने के सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। दबोचे गए आरोपियों के पास से लगभग 27.50 लाख रुपए, तमंचे, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा चार पहिया वाहन बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़े-झांसी: आग की लपटो से घिरा हाइवे पर ट्रक, मची अफरा-तफरी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने आज पत्रकारों के समक्ष इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 16 जनवरी की शाम 6 बजे झांसी के प्रतिष्ठित गल्ला व्यवसाई अजीत राय के चालक बाबूलाल कुशवाहा को दो बाइक पर सवार बदमाशों द्वारा उस समय गोली मारकर 30 लाख रुपए की नगदी लूट ली गई थी, जब वह अपनी होंडा सिटी कार से मऊरानीपुर से झांसी की ओर आ रहा था। यह घटना बरुआसागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मणपुरा के पास घटी। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया था। इस घटना में घायल कार चालक के विरोधाभासी बयान तथा क्राइम सीन के रिकंस्ट्रक्शन के दौरान कई तथ्य सामने आए। जिनमें खुद कार चालक बाबूलाल की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई। पुलिस द्वारा लगातार की जा रही जांच में कार चालक को केंद्र बिंदु बनाए रखा गया।

27 जनवरी को मुखबिर ने सूचना दी कि लूट की सनसनीखेज वारदात करने वाले गैंग के सक्रिय लुटेरे अंजनी माता मंदिर के निकट स्थित जंगल में कार चालक बाबूलाल कुशवाहा के साथ लूट के रुपयों को बांटने और मध्य प्रदेश की तरफ भाग जाने की फिराक में है। इस सूचना पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, सर्विलांस टीम तथा बरुआसागर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बताए गए स्थान पर छापा मारा और घटना के शिकार हुए कार चालक बाबूलाल कुशवाहा सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपने नाम पुष्पेंद्र राय निवासी कोट खेरा, जितेंद्र उर्फ जीतू राय निवासी कोट खेरा, अशोक बरार निवासी इमिलिया, राकेश राय निवासी करारी, रामकुमार उर्फ कल्लू राजपूत निवासी रक्सा, श्रीमती साधना राय निवासी करारी तथा श्रीमती सुमित्रा राय निवासी शिवाजीनगर बताए गए हैं। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 27.50 लाख रुपये नकद, 315 बोर के तीन तमंचे, पांच कारतूस, घटना में प्रयुक्त सीडी डीलक्स तथा पल्सर मोटरसाइकिल तथा स्कॉर्पियो वाहन बरामद किया गया।

रिपोर्ट- मदन यादव

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button